बंडा कस्बे के मोहल्ला मुरादपुर में एक विवाहिता की हालत संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से बिगड़ गई। विवाहिता के पिता ने उसके पति पर जबरन जहर खिलाने का आरोप लगाया है। मामला पुलिस तक पहुंच गया है, और जांच जारी है।
क्या है पूरा मामला?
मोहल्ला मुरादपुर के निवासी शान मोहम्मद ने बताया कि सात महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से खीरी के मैगलगंज गांव औरंगाबाद के एक युवक से की थी। शादी के समय हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया गया था। लेकिन कुछ समय बाद ससुराल पक्ष ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी और उनकी बेटी को परेशान करने लगे।
इससे परेशान होकर चार महीने पहले शान मोहम्मद ने अपनी बेटी को अपने घर वापस बुला लिया।
जबरन वाहन में बैठाकर जहर देने का आरोप
बुधवार दोपहर करीब तीन बजे, शान मोहम्मद का दामाद अपने रिश्तेदारों के साथ उनकी गैरमौजूदगी में मुरादपुर स्थित उनके घर पहुंचा। उन्होंने विवाहिता को जबरन वाहन में बैठा लिया।
शान मोहम्मद का आरोप है कि मुख्य चौराहे पर उनकी बेटी को जहर देकर बंडा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली और वे अस्पताल पहुंचे, तो वहां उनके दामाद और उसके रिश्तेदारों ने उनके साथ मारपीट की।
विवाहिता की हालत गंभीर
विवाहिता की हालत गंभीर होने पर उसे बंडा सीएचसी से राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी सोनी शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। विवाहिता की हालत में सुधार होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सावधानी:
यह मामला परिवारिक विवाद और दहेज उत्पीड़न से जुड़ा है। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए कानून और परिवारिक सहयोग का सहारा लें।