व्यापारियों में मचा हड़कंप
लखीमपुर खीरी में बृहस्पतिवार को आयकर विभाग की टीमों ने कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। जैसे ही रेड की खबर फैली, कई दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों के शटर गिरा दिए।
विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी
आयकर विभाग की टीमों ने जिले के अलग-अलग इलाकों में छापा मारा। स्थानीय पुलिस के साथ आईटी टीम कचहरी रोड स्थित लाला काशीनाथ ज्वैलर्स, खीरी रोड पर नीलकमल शोरूम के रवि अग्रवाल और रानीगंज के एक प्रतिष्ठान पर पहुंची। यहां दस्तावेजों की गहन जांच की गई।
पूरे दिन चली जांच-पड़ताल
गैर जनपद से आई टीम ने देर शाम तक प्रतिष्ठानों के दस्तावेजों की जांच जारी रखी। इस दौरान कई व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों के मुख्य द्वार बंद कर दिए और लोगों को अंदर जाने से रोक दिया गया।
मोहम्मदी कस्बे में भी कार्रवाई
सुबह करीब 11 बजे आयकर विभाग की टीम ने मोहम्मदी कस्बे के गुप्ता मेडिकल स्टोर और पंकज किराना इंटरप्राइजेज पर छापा मारा। जांच के दौरान दुकानों के सभी कर्मचारियों के मोबाइल, कागजात और लैपटॉप की पड़ताल की गई। टीम ने मेडिकल स्टोर के मालिक के घर पर भी छानबीन की। इसके बाद पंकज किराना की दोनों दुकानों पर जांच की गई।
कई जिलों की संयुक्त टीम
इस छापेमारी में लखनऊ, बनारस और अलीगढ़ से आई आयकर विभाग की टीमों ने हिस्सा लिया। अभी तक जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।