लखीमपुर खीरी फुटबॉल टूर्नामेंट में धांधली का आरोप लगते हुए खिलाड़ीयो ने किया प्रदर्शन,कमेटी पर नतीजों में हेरफेर के लगये गंभीर आरोप

लखीमपुर खीरी के सिंगाही कस्बे में आयोजित महारानी सूरथ कुमारी स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट में नतीजों को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। खिलाड़ियों ने कमेटी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैच के फैसलों में खुली हेरफेर की गई है।

खिलाड़ियों का प्रदर्शन, मैदान पर नाराज़गी जाहिर

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है,कि हसन सपोर्ट नानपारा टीम के मालिक नोमान हसन ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को हसन सपोर्ट नानपारा और बनारस हॉस्टल टीम के बीच हुए मैच में उनकी टीम द्वारा किए गए गोल को रेफरी ने ऑफसाइड करार देकर अमान्य कर दिया।

उनका कहना है कि इस मैच के नतीजे अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं, जिसके विरोध में उनकी टीम प्रदर्शन कर रही है।मैच के बाद खिलाड़ियों ने मैदान पर ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना है कि रेफरी के फैसले बार-बार एक ही टीम के पक्ष में गए, और आपत्तियों को नजरअंदाज किया गया।

कमेटी पर नतीजों बदलने के आरोप

खिलाड़ियों व स्थानीय खेल प्रेमियों ने आरोप लगाया कि टूर्नामेंट कमेटी ने कुछ टीमों को फायदा पहुंचाने के लिए स्कोर और परिणाम बदल दिए। सोशल मीडिया पर भी इसका विरोध बढ़ता जा रहा है।प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों का यह भी आरोप है कि टूर्नामेंट कमेटी ने उन्हें प्रदर्शन खत्म करने के लिए पैसे देने का लालच दिया। जब उन्होंने बात नहीं मानी, तो कमेटी ने पुलिस बल का इस्तेमाल कर मैच ग्राउंड से प्रदर्शनकारियों को हटाने की धमकी दी।

इस मामले पर टूर्नामेंट के महामंत्री शिखर तिवारी ने बताया कि रेफरी के निर्णय के आधार पर हसन सपोर्ट नानपारा टीम को क्वार्टर फाइनल से बाहर कर दिया गया है।मामला बढ़ने के बाद खिलाड़ियों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं आयोजन समिति की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़े 👉👉नीमगांव में आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार,हिंदू संगठनों की सख्त मांग के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Leave a Comment