लखीमपुर खीरी के मितौली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में करीब 150 छात्रों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए खुद को हॉस्टल में बंद कर लिया। यह घटना 21 जुलाई 2025 को सामने आई, जब छात्रों ने मानसिक प्रताड़ना और स्कूल प्रशासन के व्यवहार से नाराज़ होकर यह कदम उठाया।जिससे जिला प्रशासन तक खलबली मच गई। इसकी सूचना मिलते ही तहसील स्तरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दोपहर दो बजे तक छात्र हॉस्टल से बाहर नहीं निकले थे। जब कि अधिकारीयों द्वारा बच्चों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था।
छात्रों का मुख्य आरोप–प्रदर्शन
सोमवार की सुबह जवाहर नवोदय विद्यालय में सीनियर हॉस्टल के छात्र अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने लगे। उनका आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों के प्रति गलत रवैया दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप, जिसमें शारीरिक हिंसा और मानसिक तनाव शामिल है ।
इसके अलावा एक शिक्षिका से दुर्व्यवहार और पिछले साल उनकी शादी की सालगिरह पर छात्राओं से डांस करवाने का आरोप भी लगाया गया है ।छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे हॉस्टल व परिसर में भय का माहौल बना हुआ है। छात्रों ने कई और गंभीर आरोप लगाते हुए अपने आप को कमरों में कैद कर लिया।
प्रशासन पर आरोप, कार्रवाई की माँग
सुबह सीनियर हॉस्टल के छात्र विरोध के लिए उठे और दोपहर तक उन्होंने हॉस्टल का मुख्य गेट अंदर से बंद रखा, जिसके बाद तहसील व जिला प्रशासन के अधिकारियों को बुलाया गया। जिसके बाद छात्रों ने सहायक आयुक्त से सीधे संवाद की मांग की और खिड़की से तीन लिखित शिकायत पत्र बाहर फेंके, जिनमें इन आरोपों का जिक्र था ।
छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य और कुछ शिक्षक लगातार अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें अनुचित तरीके से दंडित करते हैं। छात्र शिक्षा में बाधा, मानसिक तनाव और दबाव के माहौल से परेशान हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से तत्काल जांच और कार्रवाई की माँग की है।
आगे क्या हो सकता है
जिला प्रशासन, शिक्षा अधिकारियों और नवोदय विद्यालय समिति की ओर से एक जांच-अधिकारिणी जांच शुरू की जा रही है,इसके अलावा लिखित आरोपों की सत्यता जांचने के लिए वीडियो, कागजी प्रमाण और गवाहों से बयान लिए जाएंगे।मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए छात्र, शिक्षक, प्रशासन और संभवतः परिजन भी बातचीत की मेज पर बुलाए जाएंगे।
यह भी पढ़े 👉👉 Lakhimpur Kheri News: छोटी काशी में बम-बम भोले की गूंज,भारी भीड़ के दबाव से टूटी मंदिर की रेलिंग