Lakhimpur Kheri News: कुईयाडीह के 4 भाइयों व मां को दोहरे हत्याकांड में उम्रकैद, जुर्माना 10‑10 हजार

लखीमपुर खीरी के ग्राम कुईयाडीह में रंजिशन साढ़े चार साल पुराने दोहरे हत्याकांड में शुक्रवार को एडीजे देवेंद्रनाथ सिंह ने चार सगे भाइयों और उनकी मां को उम्रकैद की सजा सुनाई है। उन पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

कैसे की हत्या

अभियोजन पक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुईयाडीह निवासी मथुरा प्रसाद 16 मई 2021 को परिवार के साथ ही घर के बाहर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही अरविंद, सचिन, रोहित और संदीप ने अपनी माता निर्मला के साथ मिलकर धावा बोल दिया।

लाठी-डंडे व लोहे की राॅड तथा घातक हथियारों से मारकर मथुरा प्रसाद को बुरी तरह घायल कर दिया। उनके चचेरे भाई विमल और महेश बचाने आए तो उन्हें भी मरणासन्न कर दिया और एलानिया धमकियां देकर चले गए।

इलाज के दौरान तोडा दम

इलाज के दौरान दूसरे दिन विमल ने तो तीसरे दिन महेश ने दम तोड दिया था। अदालती सुनवाई के दौरान विनीत, मथुरा प्रसाद, कुलदीप, आदित्य, ममता देवी, डाॅ. पुरुषोत्तम वर्मा, डाॅ. दानिश अकरम, कांस्टेबल मोहर्रिर अरविंद कुमार, संजीव, सुजीत, डाॅ. शंकर दयाल, एसआई प्रमोद कुमार, अजय शर्मा, वरुण वर्मा और डाॅक्टर ललित कटियार की गवाही दर्ज हुई।

सुनवाई के बाद एडीजे देवेंद्रनाथ सिंह ने फैसला सुनाते हुए अरविंद, सचिन, रोहित व संदीप और निर्मला देवी को दोहरे हत्याकांड मामले में दोषसिद्ध पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है।

यह भी पढ़े 👉👉लखीमपुर-खीरी में मानवता की मिसाल: समाजसेवी टीम ने कराया निर्धन बच्चे का सफल ऑपरेशन

Leave a Comment