लखीमपुर खीरी के ओयल चौकी क्षेत्र में एक महिला लाचार और बेवस भटकती नजर आई थी। पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटर भिजवाया। महिला तेलंगाना की रहने वाली है। उसके परिजनों ने यहां आकर उसकी सुपुर्दगी ली।
महिला भटकते हुए पहुची लखीमपुर
तेलंगाना राज्य में रहने वाली एक महिला भटकते हुए उत्तर प्रदेश के लखीमपुर पहुंच गई। वह 18 जनवरी को ओयल चौकी क्षेत्र में पीआरवी 2851 को मिली। महिला को वन स्टॉप सेंटर पर आश्रय व संरक्षण दिलाया गया।
इसके बाद वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर विजेता गुप्ता व रश्मि वर्मा ने महिला के परिवारीजन के बारे में जानकारी की। महिला ने अपना नाम रमन्ना पत्नी भास्कर राव जिला कमम मंडल ओयदा (तेलगांना) बताया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश कुमार के अनुसार
जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश कुमार भार्गव ने बताया कि परिवार में पुत्र मुताशाही से काउंसलर की बात होने के बाद उन्हें वन स्टाप सेंटर लखीमपुर बुलाया गया। सोमवार को महिला के पति भास्कर राव व पुत्र मुताशाही ने वन स्टाप सेंटर आकर महिला के पहचान संबंधित प्रमाण दिए।
पिता-पुत्र ने बताया कि रमन्ना एक माह पूर्व अपने घर से निकली थी। यहां कैसे पहुंची, वे लोग नहीं जाते। एक माह बाद रमन्ना को देखकर पति और पुत्र खुश हुए। बेटे ने मां को गले लगा लिया। परिवार को पाकर रमन्ना की आंखें भर आईं। वे लोग तेलंगाना के लिए रवाना हो गए।
- Gola Gokarnath News: मुख्यद्वार का प्रांगण रहेगा ढाई फुट ऊंचा, नया बदलाव
- Lakhimpur Kheri News : पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल, अस्पताल संचालक फरार
- Lakhimpur Kheri News: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, गोला में सीएम को संबोधित पत्र में पत्रकारों की 7 प्रमुख मांगें उठीं
- Lakhimpur Kheri News: सीतापुर रोड पर कोहरे की वजह से ट्रैक्टर-ट्रॉली भिड़ी, चालक की मौत,शव पोस्टमार्टम को भेजा गया
- Computer Chhatra Labh Yojana 2025: छात्रों को मिलेंगे सीधे ₹60,000 की सहायता, जानें पात्रता, लाभ और आवेदन प्रक्रिया”
- लखीमपुर खीरी मे हाथी के हमले में किसान की दर्दनाक मौत, एक आंख बाहर निकल आई,क्षत-विक्षत शव देख दहशत में आए ग्रामीण
- Vivah Protsahan Puraskar Yojana 2025 के तहत योग्य नागरिको को मिलती है सहायता राशि, करें ऑनलाइन आवेदन,यहा देखे पूरी जानकारी




