Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में बहराइच पुलिस पर गंभीर आरोप, खेत में काम कर रहे ग्रामीणों से मारपीट व तोड़फोड़

लखीमपुर खीरी जिले में बहराइच पुलिस पर खेत में काम कर रहे ग्रामीणों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ करने के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि बहराइच पुलिस ने लखीमपुर खीरी के पढ़ुआ थाना क्षेत्र में बिना स्थानीय पुलिस को सूचित किए ग्रामीणों को पकड़ा और तोड़फोड़ की। इस कार्रवाई के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

कच्ची शराब के मामले में चालान

लखीमपुर खीरी जिले में बहराइच पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खेत में काम कर रहे पुरुषों और महिलाओं को स्थानीय पुलिस की मौजूदगी के बिना हिरासत में लिया गया। उन्हें बहराइच ले जाकर अवैध कच्ची शराब के मामले में चालान कर दिया गया। इसके साथ ही लोगों के साथ पुलिस ने मारपीट की और मौके पर तोड़फोड़ भी की। आरोप है कि बिना किसी स्पष्ट कारण के पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किसानों को डराया-धमकाया। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।

ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।बहराइच पुलिस द्वारा तैयार फर्द बरामदगी के अनुसार बताया जा रहा है कि थाना सुजौली क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान लगभग 45 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब तीन टिन के डिब्बों में बरामद की गई। इसके साथ ही शराब बनाने के उपकरण, लगभग एक किलो यूरिया और 500 ग्राम नौसादर भी बरामद होने का दावा किया गया है।

आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास

बता दे कि पुलिस ने मौके से कुल पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी दर्शाई है। इन पर आबकारी अधिनियम की धारा 60, 60(2) और बीएनएस की धारा 274 व 132 के तहत कार्रवाई की जा रही है। फर्द में यह भी उल्लेख है कि बड़ी मात्रा में लहन नष्ट किया गया और शराब बनाने की भट्ठी को ध्वस्त किया गया। पुलिस का यह भी दावा है कि कार्रवाई के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालने और आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास किया गया।

इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा कि स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि पकड़े गए लोग खेतों में मजदूरी कर रहे थे और उनका शराब कारोबार से कोई संबंध नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि कार्रवाई लखीमपुर खीरी क्षेत्र में की गई थी, तो इसकी सूचना और समन्वय स्थानीय थाना पुलिस से किया जाना अनिवार्य था।

निष्पक्ष जांच की मांग

घटना से नाराज ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।इसके साथ ही अब मामले ने तूल पकड़ लिया है और अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या बिना अधिकार क्षेत्र और स्थानीय पुलिस की सहभागिता के दूसरे जिले की पुलिस इस तरह की कार्रवाई कर सकती है।

फिलहाल, यह मामला प्रशासनिक और पुलिस स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है।थाना अध्यक्ष पढुआ विवेक उपाध्याय ने बताया कि हमारे थाना क्षेत्र के कुछ लोगों को बहराइच पुलिस द्वारा अवैध शराब के मामले में पकड़ा गया है कहां से पकड़ा गया है और घर मे तोड़फोड़ की हमें को जानकारी नहीं है l

यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर-खीरी में सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत, एआरटीओ ने जागरूकता प्रचार वाहनों को दिखाई हरी झंडी

Leave a Comment