Lakhimpur Kheri News: धौरहरा में बड़ी डीजल चोरी पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रकों से 1000 लीटर डीजल गायब, सोते रह गए ड्राइवर

खीरी में धौरहरा-पलिया हाइवे पर स्थित विश्वनाथ पेट्रोल पंप पर खड़ी पांच आयशर ट्रकों और एक पेट्रोल टैंकर से बीती रात करीब 1000 लीटर डीजल चोरी हो गया। यह घटना उस समय हुई जब सभी चालक अपनी गाड़ियों में सो रहे थे और उन्हें चोरी की भनक तक नहीं लगी।

ड्राइवरों को नहीं लगी भनक

चोरी इतनी चालाकी से की गई कि ड्राइवरों को जरा भी भनक नहीं लगी। सभी वाहन पेट्रोल पंप पर रात्रि विश्राम के लिए खड़े थे। सुबह जब चालक उठे तो वाहनों की टंकियों में डीजल नहीं था।गुरुवार सुबह जब चालक और पेट्रोल पंप कर्मचारी बाहर निकले, तो उन्हें डीजल की गंध आई।

उन्होंने देखा कि ट्रकों की टंकियों के ढक्कन खुले थे और जमीन पर डीजल बिखरा हुआ था, जिससे चोरी का पता चला।चालक अवनीश कुमार ने बताया कि सभी ट्रकों से कुल मिलाकर लगभग 1000 लीटर डीजल चोरी हुआ है। चोरों ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि किसी भी चालक को नींद में कोई आहट नहीं मिली।

सीसीटीवी और जांच पर टिकी निगाहें

सूचना मिलने पर कोतवाल शिवाजी दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और कुछ संदिग्ध फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को संदेह है कि इस चोरी में किसी अंतरजनपदीय गिरोह का हाथ हो सकता है। पास खड़े एक टैंकर से भी डीजल चोरी होने की बात सामने आई है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोरी कब और कैसे हुई। मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने की संभावना है। पुलिस को सूचना दे दी गई है और पेट्रोल पंप कर्मचारियों से पूछताछ की जा सकती है।

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

यह घटना पेट्रोल पंप और हाईवे सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है। इतना डीजल चोरी हो जाना यह दिखाता है कि या तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे या फिर चोरों को अंदरूनी जानकारी थी।

डीजल चोरी का शिकार हुए वाहनों में चालक अवनीश कुमार, रामहेत, सलाम, मोहित और जुनेद के ट्रक शामिल हैं।पेट्रोल पंप संचालक इस घटना से चिंतित हैं। पुलिस ने मामले का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़े 👉👉उज्ज्वला योजना के तहत लखीमपुर खीरी की 5.38 लाख महिलाओं को मिली गैस सब्सिडी, सीएम ने भेजी धनराशि, डीएम ने लाभार्थियों को सौंपे चेक

Leave a Comment