Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी मे रुई की दुकान में लगी आग, डांगा चौराहे पर लाखों का सामान जलकर खाक

लखीमपुर खीरी के डांगा चौराहे पर गुरुवार देर रात रुई की एक दुकान में अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

ग्रामीणों ने तुरंत पहुंचकर की मदद

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र स्थित डांगा चौराहे पर रविवार दोपहर एक रुई की दुकान में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि अज्ञात कारणों से लगी इस आग से इलाके में हड़कंप मच गया।बता दे कि राहत परवेज पुत्र मुमताज की रुई की दुकान में लगी इस आग ने कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।

दुकान में रखा इंजन, रुई मशीन, एक पुरानी मोटरसाइकिल और दो साइकिलें सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।आग लगते ही आसपास के लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर और मिट्टी फेंककर आग पर काबू पाने की कोशिश की। उनकी मेहनत से आग धीरे-धीरे काबू में आ गई।

दमकल विभाग को दी गई सूचना

घटना की जानकारी दमकल विभाग को भी दी गई, लेकिन ग्रामीणों की तेज कार्रवाई के चलते आग को फैलने से पहले रोक लिया गया। हालांकि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दुकान में रखा रुई का बड़ा हिस्सा पूरी तरह जल कर खाक हो गया।वहा मौजूद लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया।

दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर पानी और रेत की मदद से आग पर काबू पाया।आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। दुकान मालिक के मुताबिक आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: लापता युवक की मौत का खुलासा,खेत में मिला शव, परिजनों ने रुपयों के लेनदेन पर जताया हत्या का शक

Leave a Comment