Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर में दलित युवक की पीट-पीटकर की हत्या, जातिसूचक टिप्पणी और शराब के विवाद में हुई थी बहेस

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना तब हुई जब युवक का गांव के कुछ लोगों से शराब पीने के दौरान जातिसूचक टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने युवक को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की पूरी जानकारी:

लखीमपुर खीरी जिले के तनाजा गांव के निवासी जयप्रकाश गौतम (35) पुत्र मल्लू गौतम मंगलवार शाम पांच बजे घर से शारदानगर गए थे। लाैटते समय गांव के ही कुछ लोगों से शराब और जाति सूचक टिप्पणी को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि गांव के ही जय सिंह, मंगल सिंह, निक्कू सिंह, गुरपेज सिंह ने जयप्रकाश पर लाठी-डंडे लेकर हमला कर दिया।

इसके साथ ही युवक को बेरहमी से पिटता देख आसपास के लोगों ने परिजन को सूचना दी। दौड़ते हुए परिजन बचाने पहुंचे। बीच बचाव कर जयप्रकाश को उठा कर घर ले जा ही रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया।

परिजनों का विरोध और मांगें:

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेने की कोशिश की,परन्तु परिजनों ने मुकदमा दर्ज कर तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव नहीं उठाने दिया। फिलहाल पुलिस मान मनौवल में जुटी है।हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है,पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए SC/ST एक्ट व हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है और कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, पीड़ित परिवार का आरोप है कि मामला जातिगत आधार पर हिंसा से जुड़ा है।

बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

लखीमपुर खीरी जिले के तनाजा गांव में दलित युवक की पीटकर हुई हत्या के बाद घर में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे छोटे-छोटे बच्चों और पत्नी को बेसहारा छोड़ गया, जिनके सिर से अब पिता का साया उठ गया है। पूरे परिवार पर आर्थिक और मानसिक संकट का पहाड़ टूट पड़ा है।मृतक युवक मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार को दो वक्त की रोटी खिलाता था। मृतक के पास पांच बीघा जमीन है। उसके तीन बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया।

यह भी पढ़े 👉👉 Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी के युवक की संदिग्ध मौत, मजदूरी के लिए गया था प्रयागराज में,पुलिस कर रही जांच, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

संगीता एक सीनियर कंटेंट राइटर हैं। उन्हें 5 साल का अनुभव है। वह टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन पैसा कमाने और लेटेस्ट न्यूज़ खबरों पर लेख लिखने पसंद हैं।

Leave a Comment