Lakhimpur Kheri News : छुट्टा पशुओं की तस्करी करते पकड़ी गई डीसीएम, एक तस्कर गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी के खमरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। छुट्टा पशुओं से भरी एक डीसीएम पकड़ी गई, जिसमें 22 पशु लदे हुए थे। इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि चालक सहित दो तस्कर फरार हो गए।

गोरक्षकों की सूचना पर हुई कार्रवाई

घटना ईसानगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव की है। वहां से छुट्टा पशुओं को डीसीएम में भरकर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। गोरक्षक रिंकू पांडेय और शिवम पांडेय ने इस बारे में खमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार उपाध्याय और ईसानगर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार गंगवार को सूचना दी।

घेराबंदी कर पकड़ी डीसीएम

पुलिस ने दरिगापुर गांव के पास घेराबंदी की। जैसे ही डीसीएम चौराहे पर पहुंची, पुलिस ने उसे पकड़ लिया। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर चालक और एक अन्य तस्कर भागने में कामयाब रहे।

एक तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से नूर इस्लाम नामक तस्कर को गिरफ्तार किया। वह पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले का निवासी है। पुलिस ने बताया कि डीसीएम पर पंजाब नंबर की प्लेट (PB 05 AN 7053) लगी थी।

पुलिस का बयान

खमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार उपाध्याय ने कहा, “गोरक्षकों की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।”

संदेश

यह घटना पशु तस्करी के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करती है। ऐसे अपराधों को रोकने के लिए जागरूकता और सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

ये भी पढ़ें : Lakhimpur Kheri: मेले में झूले से गिरी बच्ची, लोगों ने बचाई जान

संगीता एक सीनियर कंटेंट राइटर हैं। उन्हें 5 साल का अनुभव है। वह टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन पैसा कमाने और लेटेस्ट न्यूज़ खबरों पर लेख लिखने पसंद हैं।

Leave a Comment