लखीमपुर खीरी में गन्ना भुगतान न मिलने से नाराज़ किसानों ने अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया। ग्रामीण क्षेत्रों से आए किसान चीनी मिल के गेट पर एकत्र हुए और प्रतीकात्मक रोष जताने के लिए सिर मुंडवाकर प्रदर्शन किया।
गन्ना भुगतान न मिलने पर किसानों का अनोखा विरोध
लखीमपुर खीरी में गन्ना भुगतान की लगातार देरी से परेशान किसानों ने इस बार विरोध का ऐसा तरीका चुना कि हर किसी का ध्यान खिंच गया। चीनी मिल के गेट पर किसानों ने इकट्ठा होकर पहले नारे लगाए, फिर अपने सिर मुंडवाकर प्रतीकात्मक रोष जताया। यह कदम दिखाता है कि भुगतान टलने से किसानों की आर्थिक हालत कितनी तंग हो चुकी है।लखीमपुर खीरी में राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के तीन किसानों ने गन्ना भुगतान न किए जाने पर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया।
इन किसानों ने शनिवार को गोला गोकर्णनाथ में स्थित बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड गेट पर सिर मुंडवाकर गन्ना भुगतान की मांग की। संगठन से जुड़े किसान झंडा लेकर बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल के गन्ना गेट पर पहुंचे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा, श्याम किशोर और अनिल कुमार वर्मा ने अपने बाल मुंडवाए। काफी किसान बाल मुंडवाने के लिए लाइन में खड़े थे लेकिन चीनी मिल के जीएम और पुलिस उपनिरीक्षक राकेश राय ने किसानों को समझाया। इसके बाद किसान मान गए।
किसानों की चेतावनी
सिर मुंडवाकर किए गए इस विरोध में किसानों ने साफ कहा कि यदि जल्द भुगतान नहीं हुआ, तो आंदोलन और बड़ा किया जाएगा। वे चाहते हैं कि प्रशासन मौके पर आए और समस्या का स्थायी समाधान निकाले।पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने मौके पर ही जीएम केन पीएस चतुर्वेदी को चेतावनी दी कि यदि 15 दिसंबर तक पूर्ण भुगतान कर 16 दिसंबर से नया भुगतान शुरू नहीं किया गया तो चिता सजाकर सत्याग्रह किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चीनी मिल के अधिकारी पतरिया के नाम पर गन्ना काटने से बाज आए। इस मौके पर सहकारी गन्ना विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश वर्मा, समिति के डेलीगेट राधेश्याम वर्मा , डेलीगेट राजेश कुमार, शिवदयाल वर्मा, संतोष सिंह भदौरिया, भारत लाल, अवधेश कुमार, परमेश्वरदीन , नरविजय वर्मा, पतराखनलाल, कमर सिद्दीकी, रामनिवास वर्मा, जीवनलाल, गुरु प्रसाद, रंजीत कुमार सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।




