Lakhimpur Kheri News: घरेलू विवाद बना जानलेवा चाचा ने गुस्से में उठाई बंदूक, एक गोली सीने में, दूसरी आंख के आर-पार भतीजे की मौके पर मौत

लखीमपुर-खीरी में घटी यह घटना वकही बहुत दर्दनाक है बता दे कि 62 साल के चाचा ने अपने 45 साल के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी।झगडा घरेलू विवाद को लेकर चल रहा था,लेकिन देखते ही देखते बात इतनी बढ गई कि मारपीट तक पहुंच गई।

क्या था पुरा मामल

खमरिया थाना क्षेत्र के खमरिया पंडित गांव में रामजानकी मंदिर के पास रहने वाले योगेश अवस्थी उर्फ टिल्लू (45 वर्ष) का पड़ोस में रहने वाले सगे चाचा सत्यप्रकाश अवस्थी (62 वर्ष) से संपत्ति को लेकर काफी दिनो से लेकर घरेलू विवाद चल रहा था। आए दिन दोनों परिवारों के बीच झगड़ा होता रहता था।योगेश अपने मकान में ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे, जबकि सत्यप्रकाश पड़ोस के मकान के फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे। शुक्रवार रात करीब 9 बजे दोनों परिवारों के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया।

पहले सत्यप्रकाश की पत्नी ने छज्जे पर आकर योगेश की पत्नी से झगड़ा शुरू हुआ। 5 मिनट के बाद वह अंदर चली गई।इसके बाद सत्यप्रकाश छज्जे पर बाहर आया और योगेश को ललकारते हुए बाहर बुलाया। योगेश के बाहर आते ही गालीगलौज शुरू कर दिया। महज 5 मिनट की बहस के बाद सत्यप्रकाश ने योगेश पर 3 राउंड फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली उसके सीने पर लगी। जबकि दूसरी गोली माथे और आंख को चीरते हुए पार हो गई।

गोली की आवाज सुन बाहर निकले परिजन

गोली की आवाज सुनकर योगेश की मां, पत्नी और बच्चे दौडते हुए बाहर आए। देखा तो योगेश फर्श पर लहूलुहान पड़ा था। बुजुर्ग मां लहूलुहान शव को गोद में लेकर फूट-फूटकर रोने लगी। कहा- मेरे लल्ला को गोली मार दिया। पड़ोसी तत्काल खमरिया सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर सीओ धौरहरा शमशेर बहादुर और खमरिया थाना प्रभारी ओपी राय पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। कुछ देर के बाद आरोपी चाचा सत्यप्रकाश ने खुद ही खमरिया थाने पहुंचकर असलहे के साथ सरेंडर कर दिया।

आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस

सीओ धौरहरा शमशेर बहादुर सिंह ने बातचीत मे बताया है कि घरेलू विवाद के चलते चाचा द्वारा भतीजे को गोली मारने की वारदात हुई है। मामले की जांच की जा रही है, जिससे असल वजह स्पष्ट हो सके। थाना प्रभारी ओपी राय ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।

घर-घर पानी की टंकी साफ करता था योगेश

पड़ोसियों ने बताया- योगेश घर-घर 20-20 रुपए लेकर पानी की टंकियां साफ करता था। वह काफी सरल और मिलनसार स्वभाव का था। कभी किसी से ऊंची आवाज में बात तक नहीं करता था। मां बताया- योगेश के पिता प्रकाश अवस्थी की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में उसकी और दो बच्चे हैं। 19 साल का बेटा शिवांश शहर में रहकर पढ़ाई करता है, जबकि 16 साल की बेटी माही जन्म से विकलांग है। विकलांग बेटी को लेकर योगेश काफी परेशान रहता था।

आरोपी सत्यप्रकाश अवस्थी किसान है। उसकी पांच बेटियां हैं, जिनमें से चार की शादी हो चुकी है। सबसे छोटी बेटी (10 वर्ष) घर पर रहती है। गांव के लोगों के मुताबिक, आरोपी सत्यप्रकाश और उसकी पत्नी काफी झगड़ालू स्वभाव के हैं। दोनों परिवारों के बीच पिछले काफी समय से तनाव चल रहा था।

यह भी पढ़े 👉👉लखीमपुर खीरी में युवक की हत्या: परिजनों का अंतिम संस्कार से इंकार, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

Leave a Comment