लखीमपुर खीरी में लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी (DM) ने स्कूलों के संचालन समय में बदलाव के आदेश जारी किए हैं। यह निर्णय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अब जिले के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालय सुबह 10:00 बजे से खुलेंगे।
कक्षा 1 से 12वीं तक स्कूल 10 बजे खुलेंगे
जनपद में लगातार छाए घने कोहरे के कारण अब गलन ने ठंड का असर और बढ़ा दिया है। मौसम में आए बदलाव के चलते अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस से घटकर 18 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
ठंड और गलन के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है।अत्यधिक ठंड और कोहरे को देखते हुए, जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल,सुबह 10 बजे से ही खुलेंगे,यह आदेश सरकारी, सहायता प्राप्त व निजी सभी विद्यालयों पर लागू होगा,छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है।
आगे भी जारी हो सकते हैं निर्देश
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे भी समय में बदलाव या नए निर्देश जारी किए जा सकते हैं।जिलाधिकारी ने स्कूल प्रबंधन से इन आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
आदेश की प्रतिलिपि मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जनपद के समस्त प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य तथा जिला सूचना अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही एवं सूचना के लिए भेजी गई है।प्रशासन के इस निर्णय से ठंड और कोहरे के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुर्लभ प्रभाव से राहत दिलाना है।प्रशासन छात्रो के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह सचेत है।
यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: मंदिर–दरगाह प्रकरण को लेकर लखीमपुर सदर में पदयात्रा, दिल्ली की तोड़फोड़ के विरोध में ज्ञापन




