Lakhimpur Kheri News: शीतलहर के चलते डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल का बड़ा फैसला,14 जनवरी तक 12वीं तक के सभी स्कूल बंद

जनपद में लगातार बढ़ रही ठंड, घना कोहरा और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने कड़ा फैसला लिया है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इंटर तक के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

ठंड और शीतलहर के चलते फैसला

जनपद में बढ़ती ठंड, कोहरे और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बड़ा आदेश जारी किया है। इसके तहत कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।सरकारी स्कूलों के अलावा मान्यता प्राप्त, आईसीएसईसी, सीबीएसई, मदरसा बोर्ड के कालेजों के लिए आदेश जारी किया गया है।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जारी आदेश में कहा है कि जिन विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षाओं, प्रयोगात्मक परीक्षाओं का समय निर्धारित है उन स्कूलों में हाईस्कूल व इंटर के बच्चों को निर्धारित समय में बुलाकर प्रयोगम्क परीक्षाएं कराई जाएंगी। जिन शिक्षकों, शिक्षामित्र, अनुदेशकों की ड्यूटी बीएलओ में लगी है वह बीएलओ का कार्य करेंगे। इसके अलावा जिन स्कूलों में बूथ है वह स्कूल खुले रहेंगे। स्कूलों के साथ-साथ जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया हैl

स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं 12 जनवरी से

जनपद के स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं 12 जनवरी से आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षाएं मुख्य रूप से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए होंगी, ताकि बोर्ड परीक्षा से पहले उनकी तैयारी का आकलन किया जा सके।प्रशासन के अनुसार, स्कूल बंद रहने के आदेश के बावजूद प्री-बोर्ड व प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए छात्रों को निर्धारित तिथि पर बुलाया जा सकता है। स्कूल प्रबंधन को परीक्षा के दौरान ठंड को देखते हुए सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

प्री-बोर्ड परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को बोर्ड परीक्षा के पैटर्न से परिचित कराना और उनकी कमजोरियों को समय रहते दूर करना है। जिलेभर के एक हजार से अधिक राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं 12 से 28 जनवरी तक कराई जाएगी। इस परीक्षा के लिए 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में बचे हुए प्रश्न पत्र स्कूलों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्वों को देखते हुए प्री-बोर्ड परीक्षा समय सारिणी के अनुसार कराना सुनिश्चित कराएं।

यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: गैंगरेप केस का वांछित आरोपी एनकाउंटर में मारा गया, अस्पताल में शव का इंतजार करते रहे परिजन

Leave a Comment