लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ पौराणिक शिव मंदिर कॉरिडोर में बूढ़े बाबा मंदिर तक आरसीसी सड़क का निर्माण किया गया है। यह कार्य शुक्रवार को नगर पालिकाध्यक्ष रिंकू शुक्ला द्वारा जलभराव पर जताई गई नाराजगी के बाद शनिवार को शुरू हुआ।
जलभराव की शिकायत पर चेयरमैन ने जताई नाराजगी
नगर क्षेत्र के गोला कॉरिडोर में बूढ़े बाबा मंदिर तक आरसीसी सड़क का निर्माण पूरा कर लिया गया है। मार्ग बनने से श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को आवागमन में राहत मिलेगी।आरसीसी मार्ग पर जलभराव की समस्या सामने आने के बाद नगर पालिका चेयरमैन ने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान रास्ते में जलभराव देखकर पालिकाध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की थी। इसके बाद शनिवार को तुरंत काम शुरू कर मार्ग का निर्माण कराया गया।
10 फरवरी तक सुधार कार्य पूरा करने के निर्देश
शनिवार को भी कॉरिडोर निर्माण स्थल पर पहुंचे नगर पालिकाध्यक्ष रिंकू शुक्ला ने जेई नितिन वर्मा को कार्य में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फरवरी में महाशिवरात्रि पर्व है, इसलिए तीर्थ कुंड, मंदिर के प्रमुख मार्गों और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को 10 फरवरी तक हर हाल में पूरे किए जाएं, ताकि भविष्य में जलभराव की समस्या न हो।
पालिकाध्यक्ष ने यह भी बताया कि महाशिवरात्रि से पहले तीर्थ कुंड में स्वच्छ जल भरा जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: नीमगांव में कार और दो ई-रिक्शा की टक्कर, 7 घायल, महिला समेत तीन की हालत गंभीर




