लखीमपुर खीरी, 20 जुलाई 2025: लखीमपुर खीरी जेल में बंद एक 85 वर्षीय बुजुर्ग कैदी की लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक कैदी रामकिशोर को मारपीट के मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई थी, और वह गंभीर दिल की बीमारी से पीड़ित था।
रामकिशोर, निवासी थाना हैदराबाद (लखीमपुर खीरी), को 3 जुलाई 2025 को जेल में दाखिल किया गया था। जेल में दाखिल होते समय से ही उसकी तबीयत नाजुक थी। शुरुआती जांच में सामने आया कि वह हृदय रोग से पीड़ित था।
जेल प्रशासन का बयान
जेल अधीक्षक पी.डी. सलौनिया ने बताया कि कैदी की हालत पहले दिन से ही खराब थी। उनका जेल अस्पताल में इलाज चल रहा था। जेल में उनके साथ उनका पुत्र भी बंद था, जो उनकी देखभाल करता था।शुक्रवार शाम को रामकिशोर ने सीने में तेज दर्द की शिकायत की। उन्हें तुरंत साढ़े छह बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों की देखरेख में उसे बेहतर इलाज के लिए समय रहते लखनऊ केजीएमयू रेफर किया गया था।शनिवार सुबह पौने आठ बजे उनकी मृत्यु हो गई। मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों को सूचना देकर शव सौंप दिया गया।
उठते सवाल
इस घटना ने जेलों में बुजुर्ग और बीमार कैदियों की देखभाल की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।क्या 85 वर्षीय बीमार कैदी को मानवता के आधार पर जमानत या पैरोल दी जा सकती थी,क्या जेल की चिकित्सा व्यवस्था गंभीर रोगियों के लिए पर्याप्त है,ऐसे मामलों में मानवाधिकार और स्वास्थ्य सुरक्षा के क्या उपाय किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े 👉👉 Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर में खाद की किल्लत बरकरार, धक्के खा रहे किसान