गोला गोकर्णनाथ,निर्माणाधीन शिव मंदिर कॉरिडोर में सावन माह के दौरान श्रद्धालुओं के जन समूह को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की पूरी जानकारी दी जा रही है, इसके साथ ही सावन में आंबेडकर तिराहे से होते हुए शिव मंदिर का पुराना मूनलाइट स्टूडियो मार्ग बंद रहेगा।
भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था
इसके साथ ही सावन माह को लेकर नायब तहसीलदार सर्वेश यादव के मार्गदर्शन में कार्यदायी संस्था के जेई विवेक वाजपेई और नितिन सिंह जोर शोर तैयारी में जुटे हैं। मंदिर का मुख्य प्रवेश मार्ग स्टेशन मार्ग से अंगद धर्मशाला के स्थान से रहेगा।
इसी स्थान पर फूल, बेलपत्र विक्रेता मालियों, तीर्थतट के प्रसाद एवं पूजन सामग्री के दुकानदारों तथा घाट पर बैठने वाले पंडा पुरोहितों को जगह दी गई है।इसके अलावा दुकानदारों ने अपनी दुकान लगानी शुरू कर दी हैं।
पुलिस व्यवस्था
सावन के सोमवारों और महाशिवरात्रि पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही रात 11 बजे के बाद किसी भी बाहरी वाहन को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।ई-रिक्शा व निजी वाहनों के लिए भी रूट परिवर्तन किया गया है।
इसके साथ ही 8 इंस्पेक्टर, 30 सब इंस्पेक्टर और 300+ पुलिस/होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है, सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी भीड़ में सुरक्षा बनाए रखने के लिए मौजूद रहेंगे।सीसीटीवी कैमरों, कंट्रोल रूम, और मोबाइल पेट्रोलिंग टीमें लगाई जा रही हैं।
यह भी पढ़े 👉👉 Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में करीब 45 मिनट रुकी ट्रेन,पटरी में दरार से मची अफरा-तफरी