Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर में खाद की किल्लत बरकरार, धक्के खा रहे किसान

लखीमपुर खीरी। प्रशासन द्वारा तमाम प्रयास किये जाने के बाद भी जिले में खाद का संकट पूरी तरह से खत्म नहीं हो पा रहा। शुक्रवार को भी खाद लेने के लिए कई जगहों पर किसानों की भारी भीड़ व कतारें लगी देखने को मिली। कुछ जगहों पर किसानों ने प्रदर्शन भी किया। दूसरी ओर प्राइवेट दुकानदार किसानों को महंगे दामों पर खाद बेच रहे हैं।

किसानो के लिए खाद का संकट बना सबसे बड़ी परेशानी

गोला गोकर्णनाथ। नगर के कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड की अधिकृत दुकान के अलावा कहीं भी यूरिया की मौजूदगी नहीं है। इसलिए यहां हजारों की तादाद में किसानों की भारी भरकम भीड़ उमड़ रही है। केंद्र पर सुबह 5:00 बजे से ही किसानों की लम्बी कतारें देखने को मिल रही हैं। पहले दिन उन्हें टोकन दिया जाता है, खाद का वितरण टोकन पर दूसरे दिन किया जाता है।

शुक्रवार को भी यही दशा बनी रही और हंगामे की नौबत आ गई।गोला‑गोकर्णनाथ, फूलबहाड़, ममरी जैसे कई क्षेत्रों में केवल 550 बोरी खाद आयी थी, जो कुछ ही स्थानों पर बँटी और किसानों को दोपहर तक इंतज़ार करना पड़ा कतारों में धक्कामुक्की इतनी गंभीर कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

प्रशासन क्या कहता है

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अप्रैल से अब तक 1,05,276 मेट्रिक टन यूरिया भेजी जा चुकी है, और 15 जुलाई को ही 2,838 MT कोऑपरेटिव व 3,200 MT प्राइवेट स्टोर्स में भेजा गया, इनके अनुसार पर्याप्त स्टॉक मौजूद है,इसके साथ ही प्रशासन द्वारा तस्करी और ओवरराइट पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी नेपाल सीमा पर तस्करी की शिकायतों की जांच की जाएगी।

जो दुकानें ओवररेटिंग या जमाखोरी करें, उनके खिलाफ लाइसेंस निरस्त व एफआईआर दर्ज की जाएगी।इसके साथ ही डीएम व SP ने निर्देश दिया कि लेखपाल/राजस्व अधिकारी की निगरानी में, खेतौनी दस्तावेजों के आधार पर ही खाद दी जाए, जिससे कालाबाजारी रोकी जाए। इसके अलावा एसएसबी को नेपाल सीमा पर चेकिंग चेतावनी दी गई है, और सभी सहकारी समितियों पर लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई है।

किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने की मांग

गोला गोकर्णनाथ,मिशन सामाजिक परिवर्तन के पदाधिकारियों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराने की मांग की गई है। संगठन ने ज्ञापन में कहा है कि धान की रोपाई, गन्ने की फसल एवं अन्य खरीफ फसलों के लिए यह समय अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में खाद की अनुपलब्धता से किसान संकट में हैं।

खाद की कमी की वजह से वितरण केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लग रहीं हैं। कई वितरण केंद्रों पर पुलिस ने भीड़ नियंत्रित करने के वास्ते किसानों पर लाठी-डंडे बरसाए जा रहे हैं। संगठन ने मांग की है कि सभी जिलों में तत्काल पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।

यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: खेत में चारा काट रहे पिता-पुत्र पर बाघ ने किया हमला, दोनों गंभीर रूप से घायल

संगीता एक सीनियर कंटेंट राइटर हैं। उन्हें 5 साल का अनुभव है। वह टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन पैसा कमाने और लेटेस्ट न्यूज़ खबरों पर लेख लिखने पसंद हैं।

Leave a Comment