Lakhimpur Kheri News: खेतों की सुरक्षा अब मोबाइल से,ऐप बताएगा बीमारी, किसान करेगा इलाज डाउनलोड करे एआई ऐप,यहा देखे पूरी जानकारी

Lakhimpur Kheri News: फसलों में लगने वाले कीटों की पहचान के लिए अब AI ऐप आ गया है, इस तकनीक का उपयोग कर किसान खेती से अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे और फसलों में बीमारियों की पहचान कर समय रहते इलाज कर पायेंगे, सरकार ने किसानों की मदद के उद्देश्य से एनपीएसएस ऐप लॉन्च किया है, जो अब किसानों का साथी बन रहा है, कृषि विभाग की ओर से किसानों को इस ऐप के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है।

थोड़ी सी लापरवाही से हो जाता भारी नुकसान

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में गन्ना, धान, गेहूं, अरहर, मूंग, बैंगन, टमाटर और अन्य सब्जियों की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है, ऐसे में फसलों पर रोगों का भी प्रकोप अधिक दिखाई देता है, थोड़ी सी लापरवाही होने के कारण किसानों की फसलें पूरी की पूरी बर्बाद हो जाती थीं, जिससे किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हो जाता था।

किसानों की इसी परेशानी को कम करने के लिए सरकार द्वारा मोबाइल ऐप को लॉन्च किया गया है, यह एक एआई आधारित मोबाइल ऐप है, जिसे भारत सरकार ने विकसित किया है। इसका मकसद है किसानों को फसलों में लगने वाले कीटों और रोगों की पहचान और समय रहते समाधान देना।

एनपीएसएस ऐप कैसे करेगा काम

इस एनपीएसएस ऐप (NPSS App) को किसानों के लिए लॉन्च किया गया है, जो कि एआई तकनीक पर आधारित है, यह ऐप फसलों के कीट और बीमारियों की पहचान करेगा,साथ ही यह ऐप खेती में मुनाफा बढ़ाने और सही समय पर फसलों में लगी बीमारी के इलाज में मदद करेगा।

अभी तक किसान फसलों में रोग से संबंधित जानकारी के लिए कृषि विशेषज्ञों के पास जाते थे, लेकिन इस तकनीक से अब वे खुद ही रोग की पहचान और बचाव घर बैठ कर सकेंगे।

इस ऐप को कैसे डाउनलोड करें

बता दें कि इस ऐप का पूरा नाम नेशनल प्लांट सर्विलांस सिस्टम (NPSS) है, इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपकों अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर पर जाना होगा और इसके बाद आपकों NPSS ऐप को डाउनलोड करना होगा, इसके बाद आपको अपनी एक आईडी बनानी होगी।

आईडी बनने के बाद आप फसलों में लगे कीटों की फोटो को अपलोड करेंगे और तुरंत सारी जानकारी आपको उपलब्ध हो जाएगी।जिला कृषि अधिकारी लखीमपुर खीरी, सूर्य प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फसल की तस्वीर को स्कैन कर उससे जुड़ी सूक्ष्म जानकारी किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाली फसल उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग की ओर से यह कदम उठाया गया है।

यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: हरियाणा में लखीमपुर खीरी के युवक की संदिग्ध मौत, शराब पार्टी में पेंचकस से हत्या का शक,परिवार में छाया मातम

Leave a Comment