Lakhimpur kheri news: कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की तरफ से बड़ी घोषणा की गई है,काठगोदाम और कासगंज से झूंसी तक जाने के लिए दो जोड़ी कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है, रेलवे की जानकारी के अनुसार जनप्रतिनिधियों की मांग पर रेलवे ने गोला और लखीमपुर स्टेशनों पर भी इन ट्रेनों का ठहराव बढ़ा दिया है।
अब यहां पर भी रुकेगी ट्रेन
रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, काठगोदाम से चलने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन (05312/05311) 12 जनवरी 2025 से शुरू की जायेगी,साथ ही यह ट्रेन लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, गोला और मैलानी होते हुए पीलीभीत मार्ग से गुजरेगी, इसके अलावा ट्रेन नंबर 05312 को 12 जनवरी, 27 जनवरी, 1 फरवरी, 10 फरवरी और 24 फरवरी को चलाया जाएगा, वापसी में ट्रेन नंबर 05311 अगले दिन यानी 13 जनवरी, 28 जनवरी, 2 फरवरी, 11 फरवरी और 25 फरवरी को चलेगी।
रेलवे ने समझी जनप्रतिनिधियों की भावना
जानकारी के मुताबिक पहले इन ट्रेनों का लखीमपुर और गोला में ठहराव नहीं था, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की, साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा पत्र लिखे जाने के बाद रेलवे ने लोगों की भावनाओं को समझते हुए इन स्टेशनों पर भी ठहराव की सुविधा दे दी है,जिससे की खीरी जिले के श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में जाने के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी, बजे आएगी और 11:23 बजे छूटेगी, कासगंज से झूंसी जाने वाली ट्रेन संख्या 05314 लखीमपुर में रात 2:33 बजे पहुंचेगी, और 2:35 बजे रवाना होगी, साथ ही यह ट्रेन 2:12 बजे आएगी,और 2:14 बजे अपन स्थान के लिए रवाना होगी।