Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी की तबाही का मंजर दिन पर दिन पड़ता जा रहा है, इस नजारे को देख लोगों के रोकते खड़े हो जा रहे हैं, जिस कारण गांव के लोग अपने घरों में रखा सारा सामान लेकर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं, वहीं कुछ लोग गांव खाली कर सुरक्षित स्थान पर अपना सामान रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, ऐसे में एक व्यक्ति जो अपना समान उंचे स्थान पर ले जा रहा था उसका ट्रैक्टर पूरी तरह से नदी में समा गया,किसी तरह से वह अपनी जाम बचा वहा से भाग निकला, इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
नदी के कटान से प्रभावित गांव
सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिंघिया गांव के समीप लगातार शारदा नदी का कटान बढ़ते हुए पहुंचता जा रहा है, ऐसे में लोग घरों में रखा सारा सामान निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं, वहीं गांव के ही रहने वाले गंगा दयाल अपने परिवार का सामान लेकर सुरक्षित स्थान पर रखने गए हुए थे।
वह जैसे ही वापस गांव की ओर प्रवेश कर रहे थे अचानक शारदा नदी का जल स्तर बढ़ गया, इसी दौरान उनका ट्रैक्टर फंस गया कड़ी मशक्कत के बाद जब सफलता हाथ नहीं लगी कुछ ही सेकंड के अंदर देखते ही देखते ट्रैक्टर नदी में समा गय।
नदी में समा गया ट्रैक्टर ट्रॉली
इस घटना का मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, तराई क्षेत्र में किसानो की हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है, किसानो की हजारों एकड़ जमीन पहले ही नदी में समा चुकी है लोग अब भुखमरी के कगार पर आ गए हैं, वहीं हर वर्ष तराई क्षेत्र में लगातार लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
अभी तक उन लोगों को कटान से निजात नहीं मिली हैं, गोला तहसील क्षेत्र के नया पुरवा चक पुरवा गांव का पिछले वर्ष ही अस्तित्व समाप्त हो चुका है वहीं प्रशासन की ओर से कटान रोकने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
यह भी पढ़े 👉👉लखीमपुर खीरी में बाघ का आतंक: गन्ने के खेत में पिता-पुत्र पर किया हमला, इलाके में दहशत, वन विभाग ने किया अलर्ट जारी




