Lakhimpur Kheri News: घाघरा घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा तैयारी डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण, व्यवस्था पर रखी नजर

कार्तिक पूर्णिमा पर ईसानगर क्षेत्र के राजापुर गांव में घाघरा नदी किनारे ठूठवा मेला लगता है। इसमें हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। घाटों पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और शौचालय जैसी सुविधाओं का जायजा लिया।

घाटों पर तैयारियों का निरीक्षण

मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी जिले में कार्तिक पूर्णिमा पर ईसानगर क्षेत्र के राजापुर गांव के ऐतिहासिक ठूठवा मेले में हजारों श्रद्धालुओ की भारी भीड इकट्ठा होती है। इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। मंगलवार को सुबह डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने घाघरा नदी के घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जल पुलिस, गोताखोरों और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जानकारी ली। साथ ही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए बनाए गए अस्थायी चेंजिंग रूम, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और मेडिकल कैंप की स्थिति भी देखी।

यातायात और सुविधा प्रबंधन

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न हो और घाटों की सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाए। श्रद्धालुओं के आने-जाने को सुविधाजनक बनाने के लिए यातायात नियंत्रण की योजना बनाई गई है। मोबाइल शौचालय और मेडिकल सुविधाएं भी घाटों पर उपलब्ध रहेंगी।

जिला प्रशासन ने कहा कि श्रद्धालु संयमित रहें और निर्देशों का पालन करें। घाटों पर किसी भी तरह की आपात स्थिति के लिए कंट्रोल रूम और आपात सेवाएं सक्रिय रहेंगी।

प्रशासन का संदेश

एसपी संकल्प शर्मा ने पुलिस बल को सतर्क रहने और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती के निर्देश दिए। प्रशासनिक अधिकारियों के निरीक्षण के बाद मेले की तैयारियों में और तेजी आ गई है। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर घाघरा घाट पर हजारों श्रद्धालु पुण्य स्नान करेंगे।

बीडीओ ने लगाए 15 सफाई कर्मी खंड विकास अधिकारी ईसानगर धन प्राप्त ने बताया कि मेले में स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके लिए 15 सफाई कर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है, जो साफ-सफाई के साथ-साथ श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करेंगे।

यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: खीरी के बेहटा में 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन टूटने से खेत में लगी आग,किसान की गन्ने की फसल जलकर राख

Leave a Comment