Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर जिला अस्पताल में सन्नाटा, ओपीडी में सिर्फ 158 मरीज पहुंचे

लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में मंगलवार को ओपीडी में मरीजों की संख्या बहुत कम रही। कुल मिलाकर मात्र 158 मरीजों ने पर्चा बनवाया, जो सामान्य दिनों की तुलना में काफी कम है। यह स्थिति मरीजों में अस्पताल के प्रति घटते रुझान को दर्शाती है।

ओपीडी दो दिन रही बंद, तीसरे दिन भी असर

रविवार और सोमवार को ओपीडी त्योहार व साप्ताहिक अवकाश के चलते बंद रही। इसके कारण तीसरे दिन यानी मंगलवार को भी मरीजों की संख्या पर असर पड़ा और अस्पताल लगभग खाली सा रहा। अमूमन एक दिन के अवकाश के बाद ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन त्योहार को लेकर पर्चा काउंटर महज 158 मरीजों ने ही पर्चा बनवाए।

चिकित्सकों ने बताया कि सामान्य मरीज ही इलाज के लिए अस्पताल आए हैं, जिसमें अधिकांश मौसमी बुखार व बदन दर्द के ही मरीज पहुंचे। वहीं इमरजेंसी में अलग-अलग हादसों में घायल होकर आठ मरीज, जबकि सांस के तीन व आतिशबाजी से जलने से एक मरीज पहुंचा।

मौसमी रोगों से पीड़ित थे ज़्यादातर मरीज

जो मरीज पहुंचे, उनमें अधिकतर को बुखार, खांसी, जुकाम, बदन दर्द जैसे सामान्य मौसमी रोग थे। इसके अलावा कुछ मरीज इमरजेंसी विभाग में भी पहुंचे — जिनमें हादसों के 8, सांस की दिक्कत के 3, और आतिशबाजी से झुलसा एक मरीज शामिल था।इतनी कम संख्या में मरीजों का आना इस ओर इशारा करता है कि लोगों का भरोसा सरकारी अस्पतालों पर कम होता जा रहा है।

संभव है कि मरीज अब प्राइवेट क्लीनिक या दूर के अस्पतालों का रुख कर रहे हों।अस्पताल के स्थानांतरण, स्टाफ की अनुपलब्धता या सुविधाओं की कमी भी एक कारण हो सकती है।

यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में स्लीपर बस में लगी आग से मची अफरा-तफरी, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, 20 घायल

Leave a Comment