लखीमपुर खीरी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या के आरोप में गिरफ्तार एक बंदी ने जेल के शौचालय में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी को मंगलवार को ही अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था।
कल ही भेजा गया था न्यायिक हिरासत में
लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के माधौपुरवा गांव निवासी सुरेश कुमार वर्मा (55) ने जिला कारागार के शौचालय में गमछे से शुक्रवार सुबह सवा चार बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। धौरहरा पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार कर मेडिकल के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया था।
आरोपी पर अपनी प्रेमिका की हत्या का आरोप था। जानकारी के अनुसार आरोपी को एक दिन पहले ही अदालत द्वारा जेल भेजा गया था। देर रात तक वह सामान्य था, लेकिन सुबह वह शौचालय में लटका मिला।
गमछे से लगाई फांसी, अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि
सुबह जब सुरक्षा कर्मियों ने गश्त की, तब वह शौचालय में लटका मिला। जेल प्रशासन ने तुरंत उसे नीचे उतारा और अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है और मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के माधौपुरवा गांव निवासी सीमा (40) की हत्या 15 अक्तूबर को हो गई थी।
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से साक्ष्य जुटाने के बाद बुधवार शाम को हत्यारोपी सुरेश कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर कार्रवाई के बाद उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां मजिस्ट्रेट ने बृहस्पतिवार को उसे जेल भेज दिया। आरोपी ने शुक्रवार सुबह करीब सवा चार बजे शौचालय में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस खबर के बाद हत्यारोपी सुरेश वर्मा के भाई रमेश वर्मा, पत्नी सुनीता, बेटी पल्लवी सहित परिजन ट्रैक्टर-ट्रॉली से धौरहरा कोतवाली पहुंचे और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे पर गंभीर आरोप लगाने लगे।
मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, पुलिस भी कर रही जांच
घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस भी मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया ने बताया शुक्रवार सुबह करीब सवा चार बजे कारागार के शौचालय में आत्महत्या कर ली है।
प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने बताया साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेजा गया था। जहां जेल प्रशासन ने उसका मेडिकल भी कराया था।
यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: 1 दिसंबर से शुरू होगा बिजली लखीमपुर में बकाया चुकाएं कम रकम में




