लखीमपुर खीरी जनपद के गोला तहसील के गांव कालीचरनपुर निवासी अनुष्का वर्मा ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की सीए फाइनल परीक्षा में लखनऊ मंडल में पांचवीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली अनुष्का ने कठिन परिस्थितियों में भी पढ़ाई जारी रखी और यह बड़ी सफलता प्राप्त की।
डीएम ने किया सम्मानित, परिवार को भी मिला गौरव
अनुष्का की उपलब्धि पर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने उन्हें कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अनुष्का के साथ उनके दादा शिवनंदन वर्मा और माता आशा कुमारी को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया। डीएम ने अनुष्का को जिले की प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि यह सफलता हर छात्रा के लिए एक मिसाल है।
लखनऊ मंडल में सीए फाइनल में पांचवीं रैंक
लखीमपुर खीरी के कालीचरनपुर गाँव की अनुष्का वर्मा ने ICAI CA Final परीक्षा में लखनऊ मंडल में 5वाँ स्थान प्राप्त किया।यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय साबित हुई, क्योंकि इससे साबित होता है कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां भी राष्ट्रीय स्तर पर सफल हो सकती हैं।
यह भी पढ़े 👉👉 Lakhimpur Kheri News: गोला गोकर्णनाथ पहुंचने के लिए प्रशासन ने तैयार किए सात वैकल्पिक मार्ग, श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था