Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य पर जिले ने देखी नारी शक्ति की चमक। मिशन शक्ति 5.0 के तहत इंटरमीडिएट टॉपर यशी रस्तोगी शुक्रवार को पूरे जिले की कमान संभालती नज़र आईं। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह और अनिल कुमार रस्तोगी की मौजूदगी में यशी को पुष्पगुच्छ और प्रमाणपत्र भेंट कर एक दिन का डीएम बनाया। डीएम ने अपनी कुर्सी पर यशी को बिठाते हुए 1 दिन की डीएम का प्रमाण पत्र, स्कूल बैग और मिशन शक्ति स्पेशल किट देकर सम्मानित किया।
जनसुनवाई में दहेज उत्पीड़न पर दिए कड़े निर्देश
मिशन शक्ति 5.0 के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने बेटियों को एक दिन के लिए अधिकारी (DM, SP, ADM, SDM आदि) बनाने की पहल की है, ताकि उन्हें प्रशासनिक अनुभव मिले और नेतृत्व क्षमता विकसित हो।डीएम के तौर पर यशी ने जनसुनवाई में फरियादियों की शिकायतें सुनीं और दहेज उत्पीड़न के एक मामले पर अफसरों को तुरंत न्याय दिलाने के निर्देश दिए।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “इस कुर्सी पर बैठना मेरे लिए गर्व का क्षण है। यह मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के आशीर्वाद से संभव हुआ। मैं खुद को इस पद के लायक नहीं मानती, लेकिन यह अनुभव जिंदगीभर याद रहेगा।
यशी का डीएम अवतार बालिकाओं के लिए प्रेरणा
यशी की एक दिन की डीएम की ताजपोशी न सिर्फ बालिकाओं के लिए प्रेरणा बनी बल्कि नारी सशक्तिकरण की बुलंद मिसाल भी पेश कर गई। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश भार्गव, तहसीलदार मितौली दिनेश कुमार मौजूद रहे।
मिशन शक्ति 5.0” अभियान उत्तर प्रदेश सरकार की महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण और जागरूकता की पहल है, जिसमें कई कार्यक्रम, जागरूकता अभियान और महिलाओं को अधिकारों की जानकारी देने की गतिविधियाँ शामिल हैं।लखीमपुर खीरी में मिशन शक्ति 5.0 के उद्घाटन समारोहों में कन्या जन्मोत्सव, नन्हीं बच्चियों के स्वागत, सरकारी योजनाओं का वितरण आदि कार्यक्रम किए गए हैं।




