Lakhimpur Kheri News: नकहा के नायरा पेट्रोल पंप के पास कार की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी जिले मे एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नकहा क्षेत्र में नायरा पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार कार ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

लखीमपुर खीरी जिले के रामापुर चौकी क्षेत्र में नायरा पेट्रोल पंप के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया,जहां एक तेज रफ्तार कार ने युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक नकहा का निवासी बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है, लवकुश शुक्ला (पुत्र राम औतार शुक्ला) पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने जा रहे थे। इसी दौरान एक चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि लवकुश ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: शीतलहर के चलते डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल का बड़ा फैसला,14 जनवरी तक 12वीं तक के सभी स्कूल बंद

Leave a Comment