मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी में सोमवार को कलेक्ट्रेट के अटल सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल, विधायक योगेश वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी और डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की मौजूदगी देखने को मिली।
कार्यक्रम में पांच शिक्षकों को टैबलेट और दो निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रमाण पत्र दिए गए। कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को स्टेशनरी किट और दिव्यांग बच्चों को विशेष शैक्षिक किट वितरित की गई।
2.55 लाख बच्चों के अभिभावकों को मिली आर्थिक सहायता
इसके साथ ही सरकारी योजना के तहत जिले के लगभग 2.55 लाख स्कूली बच्चों के अभिभावकों को करीब 1200-1200 रुपए की आर्थिक सहायता सीधा उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। यह राशि बच्चों की यूनिफॉर्म, किताबें और स्टेशनरी के लिए प्रदान की गई है।बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी के अनुसार।
जनपद में परिषदीय विद्यालयों में कुल नामांकन 4,02,678 है। इनमें से 2,55,806 बच्चों के अभिभावकों को 1200 रुपए की राशि भेजी गई है।इसके अलावा अगले चरण के लिए 1,00,680 छात्रों का डेटा भेजा गया है।
शिक्षा में डिजिटल सुधार की पहल
मंत्री नितिन अग्रवाल ने डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पांच चयनित शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए। इससे शिक्षक न सिर्फ ऑनलाइन शिक्षण को बेहतर बनाएंगे, बल्कि छात्रों की डिजिटल लर्निंग को भी सशक्त करेंगे।प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने जिले का दौरा कर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
विभिन्न योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान वे कई विकास परियोजनाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते दिखे।
प्रशासन को दिए निर्देश
मंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी पात्र बच्चों को योजना का लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से दिया जाए। साथ ही किसी भी तरह की शिकायत का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।नितिन अग्रवाल ने बताया कि आने वाले समय में शिक्षा व्यवस्था को और भी तकनीकी रूप से मजबूत किया जाएगा। इसके तहत स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी और ई-कंटेंट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा
यह भी पढ़ें 👉👉Lakhimpur Kheri News: कोरोना को लेकर अलर्ट,फरधान और मोहम्मदी सीएचसी में निष्क्रिय ऑक्सीजन प्लांट




