लखीमपुर खीरी में आज14 जुलाई 2025 सावन के पहले सोमवार पर ‘छोटी काशी’ यानी गोला -गोकरनाथ समेत आसपास के शिवालय “हर-हर महादेव” और “बम बम भोले” के जयकारों से गुंज उठे। आज यहा शिवभक्ति की अद्भुत छटा देखने को मिली। सुबह से ही शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी मानो जेसे पूरा वातावरण ही बदल गया।यहां दूर दूर से आये भक्तों ने लंबी कतारों में लगकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
हर-हर महादेव’ के जयकारों से गूंजे शिवालय
इसके अलावा शहर और ग्रामीण इलाकों के प्रमुख शिवालयों मे भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली जंगलीनाथ, भूइफोरवनाथ, लिलौटीनाथ और मेढक मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। भक्तों ने शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र और अन्य पूजन सामग्री अर्पित की, और भक्ति–भजन तथा मंत्रोच्चार का माहौल बना रहा।
इसके अलावा ग्राम सैधरी के शिव मंदिर समेत आसपास के छोटे-नज़दीकी तीर्थस्थलों में भी सुबह सैकड़ों भक्त पहुंचे, पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के लिए प्रतीक्षा कीमीरपुर (सदर तहसील) में भी श्रद्धालुओं की तादाद रही, ग्राम पंचायत द्वारा साफ-सफाई, जल व्यवस्था और कतार नियंत्रण की व्यवस्था की गई, और हर-हर महादेव के उद्घोष गूंजते रहे।
प्रशासन रहा सतर्क
भक्तों ने पारंपरिक वेशभूषा में भजन-कीर्तन किया। कई श्रद्धालु नंगे पांव कांवड़ लेकर मंदिर पहुंचे और श्रद्धा से जल चढ़ाया। भक्तों की आँखों में शिवभक्ति की गहराई साफ झलक रही थी।इसके साथ ही भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, बैरिकेडिंग, और स्वास्थ्य सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की हुई है। कई जगहों पर पुलिस बल तैनात रहा।
यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: गोला हाईवे 35 घंटे के लिए बंद, वाहनों को करना पड़ा लंबा फेर