Lakhimpur Kheri News: 50 ग्राम पंचायतों में खुलेंगे आधार संशोधन केंद्र, ग्रामीणों को मिलेगी बड़ी सुविधा

लखीमपुर खीरी जिले में आधार सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। अब जिले की 50 ग्राम पंचायतों में स्थायी आधार संशोधन केंद्र खोले जाएंगे। यह सुविधा ग्रामीणों को उनके ग्राम पंचायत भवन पर ही उपलब्ध होगी, जिससे उन्हें शहर या ब्लॉक मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

50 ग्राम पंचायतों में आधार संशोधन केंद्र

आधार संशोधन केंद्र संबंधित ग्राम पंचायत भवनों में ही संचालित किए जाने की तैयारी है। पूरे जिले में 15 ब्लॉकों में कुल 1,165 ग्राम पंचायत हैं जहाँ तक अभी तक आधार संशोधन की सुविधा नहीं दी गई थी और लोग मुख्यालय की दूरी तय करके ही ये सुविधाएं प्राप्त कर पाते थे।इससे ग्राम पंचायत की आय भी बढ़ेगी।

जिले की 15 ब्लॉकों की 1165 ग्राम पंचायतों में संचालित सचिवालयों से मात्र जन्म, मृत्यु, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के अलावा सरकारी योजनाओं की जानकारी मुहैया कराई जाती है, लेकिन आधार कार्ड बनवाने की सुविधा न होने से ग्रामीणों व किसानों को मुख्यालय की दूरी नापनी पड़ती है। डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायतों में आधार संशोधन केंद्र बनाए जाने से संबंधित तैयारी चल रही है।

पहले चरण में जिन पंचायतों में केंद्र बनेंगे

पहले चरण में जिन पंचायतों में केंद्र बनेंगेप्रथम चरण में जिन ग्राम पंचायतों में आधार संशोधन केंद्र स्थापित होंगे, उनमें शामिल हैं।

बांकेगंज ब्लॉक: जलालपुर, पुनुर्बग्रंट, हजतरपुर, दौलतपुर ग्रंट, ग्रंट नं‑11, टिहुलिया, बान बुधेलीबिजुआ ब्लॉक: रतसिया, मेंहदीधौरहरा ब्लॉक: मूसेपुर, रायपुरईसानगर ब्लॉक: गैसापुरकुंभी‑गोला ब्लॉक: बांसताली, गोला देहात, लंदनपुर ग्रंट, देवआपुर, बेलवालखीमपुर ब्लॉक: डिम्हौरा, मूड़ा धामू मितौली ब्लॉक: कस्ता मोहम्मदी ब्लॉक: मोहम्मदपुर कामी, खेरियामिश्रा, खजुरिया, हरिहरपुर, गोकन, मूडानाजिम, बरैया नकहा ब्लॉक:चहमलपुरनिघासन ब्लॉक: हरिसिंहपुर, अदलाबाद, सुथना बरसोला, बुधिया कला, जस नगरपलिया ब्लॉक: बानपुरी कॉलोनी, बरवटा, त्रिलोकपुर, मसान खंभ पसगवां ब्लॉक: बचगवां, सेमरघाट।

यह भी पढ़े 👉👉 Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी अस्पताल में अफरातफरी,मरीजों की भीड़ से चरमराई व्यवस्था

संगीता एक सीनियर कंटेंट राइटर हैं। उन्हें 5 साल का अनुभव है। वह टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन पैसा कमाने और लेटेस्ट न्यूज़ खबरों पर लेख लिखने पसंद हैं।

Leave a Comment