लखीमपुर खीरी के ईसानगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया इस बाइक हादसे मे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। यह हादसा इमलिया गांव के पास हुआ, जहां एक बाइक बैलगाड़ी से टकरा गई।
बाइक और बैलगाड़ी की आमने-सामने टक्कर
यह दुर्घटना तब हुई जब तेज रफ्तार बाइक सड़क पर चल रही बैलगाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर गिर पड़े। जिसमे कटौली गांव निवासी अंकुश (22) और भोला (22) अपने दोस्त शिवम के साथ सिसैया चौराहे से कटौली की ओर जा रहे थे।
घटना शुक्रवार शाम करीब 9 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है,बताया जा रहा है कि इमलिया गांव के पास उनकी बाइक अचानक सामने चल रही बैलगाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अंकुश और भोला गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने शुरू की जांच
बता दे कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही ईसानगर थाना प्रभारी निरीक्षक निर्मल तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होने घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने अंकुश और भोला को मृत घोषित कर दिया।
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि शिवम को हल्की चोटें आई हैं, जिसका इलाज सीएचसी खमरिया में चल रहा है। थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में बहराइच पुलिस पर गंभीर आरोप, खेत में काम कर रहे ग्रामीणों से मारपीट व तोड़फोड़




