लखीमपुर खीरी के सभी थानों में डीएम व एसपी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, इसमें पुलिस विवाद और भूमि से जुड़े मामलों की सुनवाई की गई पुलिस प्रशासनिक अफसरों ने शिकायत सुनकर निस्तारण कराया, सुनवाई के दौरान ज्यादा से ज्यादा जमीन से संबंधित मामले देखने को मिले,अधिकारियों ने मातहतों को प्राप्त शिकायती पत्रों का निस्तारण करने का निर्देश दिया।
डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण
जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को होने वाले आयोजन थाना समाधान दिवस का जायजा लेने पहुंचे,डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा ने थाना खीरी व फरधान का निरीक्षण कर मौजूद फरियादियों की समस्याओं का समाधान करते हुए समय के अनुकूल गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कार्रवाई के दिये निर्देश
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने थाना समाधान दिवस थाना खीरी में कार्रवाई का जायजा लेते हुए कहा, कि राजस्व-पुलिस से सम्बन्धित शिकायतो का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये,इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नही होगी, पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर समझ कर खुद दूर करें,फोर्स के साथ मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करें, और अगर मामला गंभीर है तो तुरंत एसडीएम व तहसीलदार को सूचित करें, ताकि अधिकारी मौके पर जाकर समाधान करें,एसपी ने कहा कि अशांति का माहौल पैदा करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करें।
गंभीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए दिलाये न्याय
इसके बाद डीएम-एसपी के साथ थाना फरधान पहुंचे, जहां पर उन्होंने लोगो की फरियादियों को और समस्याओं को मौके पर सुनकर यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए,साथ ही पंजिका का अवलोकन कर पूर्व में निस्तारित किये गये प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण का भी जायज़ा लिया, साथ ही वहां पर मौजूद अधिकारी हो व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया,कि थाने पर आने वाले सभी लोगो की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उन्हें न्याय दिलाए।




