Lakhimpur Kheri News: भूतनाथ मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने गोला पहुंचीं आयुक्त, दिए सुविधाओं और सुरक्षा के निर्देश

गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर खीरी): सावन के चौथे सोमवार को लगने वाले ऐतिहासिक भूतनाथ मेले की तैयारियों का जायजा लेने लखनऊ मंडल की आयुक्त डॉ. रोशन जैकब रविवार शाम गोला गोकर्णनाथ पहुंचीं, उन्होंने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा और प्रशासनिक टीम के साथ छोटी काशी स्थित शिव मंदिर व भूतनाथ मंदिर का निरीक्षण किया,और संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और आवागमन की सुगमता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुगमता पर दिए निर्देश

आयुक्त ने नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग को साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा, सुरक्षा, ट्रैफिक और रूट डायवर्जन की व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रावण में लाखों श्रद्धालु गोला पहुंचते हैं, ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। आयुक्त ने विभागीय समन्वय से कार्य करने की बात कही ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

विभागीय समन्वय से तैयारियो का जायजा

इसके साथ ही मंडलायुक्त रेणुका कुमार ने गोला गोकर्णनाथ पहुंचकर भूतनाथ मेले की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया, उन्होंने मंदिर परिसर, मेला मार्ग, घाट, रुकने की जगहों और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया, साथ ही उन्होंने कांवर यात्रा मार्ग का भी निरीक्षण किया, उन्होंने संभावित भीड़, मार्ग की चौड़ाई, निकासी व्यवस्था और बैरिकेडिंग की स्थिति को मौके पर परखा, चिकित्सा सहायता केंद्र और खोया-पाया केंद्र का भी निरीक्षण किया गया।

आयुक्त ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी राय भी जानी।आयुक्त ने कहा कि सावन का यह मेला सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जनआस्था का प्रतीक है। लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा ही प्रशासन की प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि मंदिर मार्गों से लेकर मेले के हर सेक्टर में सफाई, चिकित्सा सहायता और सुरक्षित आवाजाही के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: शारदा नदी का पांच दिन से जारी कटान,लखीमपुर खीरी के बझेड़ा में 5.95 करोड़ का दो साल पुराना बंधा खतरे में

संगीता एक सीनियर कंटेंट राइटर हैं। उन्हें 5 साल का अनुभव है। वह टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन पैसा कमाने और लेटेस्ट न्यूज़ खबरों पर लेख लिखने पसंद हैं।

Leave a Comment