Lakhimpur kheri news- लखीमपुर खीरी में नारकोटिक्स विभाग और सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद अस्पताल संचालक डॉ. खालिद खां पर सवाल उठाए जा रहे हैं। शनिवार को डॉ. खालिद को पुलिस कोतवाली लेकर आई और देर रात तक पूछताछ की। हालांकि, आधी रात के बाद उसे छोड़ दिया गया। अब पुलिस उसे फरार घोषित कर रही है, जिससे कार्रवाई पर संदेह खड़ा हो रहा है।
मामला- मेफेड्रोन की बरामदगी
लखनऊ एएनटीएफ यूनिट के निरीक्षक दर्शन यादव ने राकेश विश्वकर्मा (ग्राम अग्गरखुर्द), विक्रम सिंह (ग्राम सुजानपुर), और अस्पताल संचालक डॉ. खालिद खां के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 18/22 के तहत मामला दर्ज कराया। आरोपियों में से राकेश और विक्रम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, लेकिन डॉ. खालिद को पुलिस ने वांछित घोषित किया है।
अस्पताल सील नहीं, पुलिस पर आरोप
डॉ. खालिद के अस्पताल को अब तक सीज नहीं किया गया है। महेवागंज स्थित रॉयल केयर मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल लंबे समय से मादक पदार्थों की बिक्री का केंद्र बताया जा रहा है। इस क्षेत्र में पुलिस चौकी के सिपाहियों की मिलीभगत के आरोप भी सामने आए हैं।
पुलिस का पक्ष
सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने कहा कि अस्पताल संचालक को कोतवाली लाने की बात पूरी तरह से गलत है। पुलिस डॉ. खालिद और अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों का चालान किया जा चुका है, और मामले की जांच अपराध निरीक्षक हरि प्रकाश यादव को सौंपी गई है।