Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर-खीरी में सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत, एआरटीओ ने जागरूकता प्रचार वाहनों को दिखाई हरी झंडी

लखीमपुर-खीरी में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया।इस आयोजन को 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी 2026 तक चलाया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ (प्रवर्तन/प्रशासन) ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिलेभर में चलेगा विशेष जागरूकता अभियान

बता दे की इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लखीमपुर-खीरी जनपद में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है,इस उद्देश्य से गुरुवार को “सड़क सुरक्षा माह” का विधिवत शुभारंभ किया गया। सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार वाहन भ्रमण करेंगे।

इन वाहनों के माध्यम से हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग और नशे में वाहन न चलाने जैसे संदेश दिए जाएंगे।इस अवसर पर शांति भूषण पाण्डेय ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन ही दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे प्रभावी माध्यम है। उन्होंने आमजन से अपील की कि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट और चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।

दुर्घटनाओं पर नियंत्रण है मुख्य लक्ष्यए

आरटीओ ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और सुरक्षित यात्रा को बढ़ावा देना है। इसके लिए नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई के साथ-साथ जागरूकता पर भी जोर दिया जाएगा।इस कार्यक्रम में कई अधिकारी मौजूद रहे इनमे से अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तृतीय अनिल यादव, यात्री/मालकर अधिकारी कौशलेन्द्र यादव और टीएसआई सचिन गंगवार भी उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान पूरे जनपद में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।इसमें सार्वजनिक कार्यक्रम, सोशल मीडिया अभियान, नुक्कड़ नाटक और विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की जायेगी।

आमजन से नियमों के पालन की अपील

कार्यक्रम के दौरान लोगों से अपील की गई कि वे यातायात नियमों का पालन करें, स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें। इस मौके पर परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एनसीसी, एनएसएस, सिविल डिफेंस, होमगार्ड, पीआरडी, एनजीओ और आपदा मित्रों के सहयोग से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। स्कूलों में चित्रकला, भाषण और नाटक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा।

इसके साथ ही, ओवर स्पीडिंग, लेन उल्लंघन, ड्रंकन ड्राइविंग, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी।इस घने कोहरे को देखते हुए वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। प्रचार वाहनों के माध्यम से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्लोगन, पोस्टर, पंपलेट और हैंडबिल वितरित कर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।इस शुभारंभ कार्यक्रम में परिवहन विभाग के कर्मचारी, वाहन डीलर, स्टेकहोल्डर और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: नए साल पर चोरों का कहर, पड़रिया तुला चौकी क्षेत्र में चोरो ने की लाखों की चोरी, घर का सारा सामान बिखरा

Leave a Comment