Lakhimpur Kheri News: शारदा नदी का पांच दिन से जारी कटान,लखीमपुर खीरी के बझेड़ा में 5.95 करोड़ का दो साल पुराना बंधा खतरे में

लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ तहसील के बिजुआ ब्लॉक में शारदा नदी की तलहटी में स्थित गांव बझेड़ा का बांध इन दिनों बाढ़ और कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बझेड़ा गांव के पास स्थित ₹5.95 करोड़ की लागत से दो साल पहले बना बंधा अब खतरे की जद में आ गया है। पिछले पांच दिनों से कटाव लगातार जारी है, जिससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है।

बंधा कमजोर, नदी का दबाव बढ़ा

मात्र दो वर्ष पुरानी इस परियोजना पर पिछले पांच दिनों से खतरा मंडरा रहा है। सिंचाई विभाग की टीम लगातार बांध पर काम कर रही है। लेकिन अभी तक कटान रोकने में सफलता नहीं मिली है,तेज बहाव और कटाव के कारण बंधा अब कमजोर होता जा रहा है। अगर कटान इसी तरह चलता रहा, तो बंधे के साथ ही कई गांवों के डूबने का खतरा बन सकता है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले चार दिनों में किए गए कार्य का कई प्रतिशत हिस्सा रविवार की सुबह बह गया था। इस पर निरंतर कार्य जारी है। सिंचाई विभाग के सभी दावे अभी तक फेल होते नजर आ रहे हैं।

ग्रामीणों की अपील

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि हर दिन नदी कुछ मीटर जमीन निगल रही है और अगर इसे रोका नहीं गया, तो जन-धन की भारी क्षति हो सकती है,सुबह से हो रही झमाझमा बारिश भी सिंचाई विभाग के कार्य को प्रभावित कर रही है। ट्रैक्टर के माध्यम से पेड़ व मिट्टी की बोरी लाई जा रही है।

बारिश की वजह से रास्ते पर काफी कीचड़ हो गया है। इससे कई बार ट्रैक्टर भी फंस गया है। इसे निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही रविवार की सुबह से ही हल्का कटान हो रहा है। इसके कारण बांध का कुछ हिस्सा शारदा नदी में समा चुका है।

प्रशासनिक हलचल

सिंचाई विभाग की टीम ने निरीक्षण किया है, लेकिन फिलहाल कटान पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। जिला प्रशासन ने निगरानी तेज कर दी है, लेकिन ग्रामीणों को त्वरित समाधान की आवश्यकता है।प्रशासन ने मौके पर निगरानी तेज कर दी है और बचाव के उपायों पर विचार कर रहा है। हालात ऐसे बने हुए हैं कि कभी भी बड़ा नुकसान हो सकता है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कटान पर नियंत्रण नहीं पाया गया, तो बंधा टूटने से दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। सिंचाई विभाग की टीम मौके पर है, लेकिन फिलहाल कटान पर काबू नहीं पाया जा सका है।

यह भी पढ़े 👉👉 Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर में ड्रग माफिया की ₹53 लाख की संपत्ति जब्त,नेपाल तक फैले नेटवर्क का हुआ बड़ा खुलासा

संगीता एक सीनियर कंटेंट राइटर हैं। उन्हें 5 साल का अनुभव है। वह टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन पैसा कमाने और लेटेस्ट न्यूज़ खबरों पर लेख लिखने पसंद हैं।

Leave a Comment