गोला गोकर्णनाथ। नगर में शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माण दिनों दिन तेजी पकड़ रहा है। साथ ही शेष निर्माणों का भी ध्वस्तीकरण कराया जा रहा है। वीआईपी मार्ग में विधायक परिवार ने स्वयं अपना तुड़वाना शुरू कर दिया है।
शिव मंदिर कॉरिडोर का निर्माण जोरों पर
बता दें कि वर्ष 2024 में ध्वस्तीकरण कार्रवाई के साथ कॉरिडोर निर्माण शुरू हुआ था। धर्मशाला, नगर पालिका परिषद, जिला पंचायत की दुकान एवं भवन सहित करीब 50 निर्माण तोड़े गए। बीच-बीच में कई सारी अड़चने भी आई इससे निर्माण कार्य प्रभावित भी हुआ। इसके चलते करीब एक वर्ष में निर्माण अभी प्रारंभिक चरण में ही है।
इधर सावन के बाद से काम में तेजी देखने को मिल रही है।गोला गोकर्णनाथ तीर्थ के दक्षिण तीन मंजिला यात्री हाल, कॉरिडोर के मुख्य हिस्से में 108 स्तंभों में परिक्रमा पथ का निर्माण शुरू है। साथ ही परिसर में शेष रहे अन्य निर्माणों को भी ध्वस्त कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि इस स्थान पर कॉरिडोर के परिक्रमा पथ में परिसर के अन्य 11 मंदिरों को स्थापित किया जाएगा।
विधायक परिवार ने स्वयं तुड़वाया अपना आवास
गोला गोकर्णनाथ में शिव मंदिर कॉरिडोर के विस्तार में विधायक परिवार का आवास आ रहा था।नगर विधायक अरविंद गिरि के परिजनों ने जनहित को प्राथमिकता देते हुए अपनी पैतृक कोठी स्वयं मजदूर बुलाकर तुड़वानी शुरू कर दी।यह भवन निकास द्वार के सामने स्थित था, जो कॉरिडोर के निर्माण में बाधा बन रहा था।
इस कदम को लोगों ने सकारात्मकता और नेतृत्व की मिसाल बताया।कार्यदायी संस्था के जेई विवेक वाजपेई और नितिन सिंह ने बताया कि कार्य काफी तेजी से कराया जा रहा है। एक महीने में कॉरिडोर का स्वरूप स्पष्ट दिखने लगेगा।
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई और लोगों की प्रतिक्रिया
नगर पालिका, जिला प्रशासन और निर्माण एजेंसियों द्वारा पुराने मकानों, दुकानों, और अवरोधक संरचनाओं को हटाया जा रहा है।कई स्थानीय नागरिकों ने विकास कार्यों का समर्थन किया और बिना विरोध संपत्तियाँ खाली कर दीं।हालांकि कुछ लोगों ने मुआवज़ा या पुनर्वास की मांग करते हुए विरोध भी जताया।
एक महिला विरोध के दौरान बेहोश हो गई, जिससे प्रशासन को थोड़ी देर के लिए कार्रवाई रोकनी पड़ी। प्रशासन की ओर से यह आश्वासन भी दिया गया है कि सभी को न्यायोचित मुआवज़ा और वैकल्पिक व्यवस्था दी जाएगी।
यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर में शारदा नदी का कहर जारी, खेत-खलिहान के बाद अब ट्रैक्टर ट्रॉली भी चपेट में




