लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। चचेरी साली के साथ गांव में घूमने का विरोध करना एक व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हुआ।
क्या हुआ?
शनिवार रात, 35 वर्षीय उमेश वर्मा अपने घर में परिवार संग सो रहे थे। रात करीब 10 बजे, गांव का रहने वाला आशीष भारती अपने साथियों के साथ उमेश के घर पहुंचा। उन्होंने दरवाजा खटखटाया और जैसे ही उमेश ने दरवाजा खोला, आरोपी अंदर घुस गए। उन्होंने लाठी-डंडों से उमेश पर हमला कर दिया।
बीचबचाव करने पहुंची उमेश की पत्नी जूली देवी और सास लीलावती पर भी हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल उमेश को गोला सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के पीछे की वजह
बताया जा रहा है कि उमेश ने अपनी चचेरी साली को लेकर गांव में घूमने का विरोध किया था। इसी बात से नाराज आशीष ने अपने साथियों के साथ इस हमले को अंजाम दिया।
पुलिस कार्रवाई
हैदराबाद पुलिस चौकी के प्रभारी शिवाजी दुबे ने बताया कि उमेश की पत्नी जूली देवी की शिकायत पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से चार लोग नामजद हैं, जिनमें मुख्य आरोपी आशीष भारती और उसके दो भाई तथा पिता शामिल हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी आशीष को हिरासत में ले लिया है।
गांव में तनाव
घटना के बाद सलेमपुर गांव में तनाव की स्थिति है। हालात को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
यह घटना न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए एक गहरी त्रासदी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।