लखीमपुर खीरी जिले में करंट लगने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला घर के नल पर पानी भर रही थी, तभी अचानक नल में करंट उतर आया और वह उसकी चपेट में आ गई,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुआ दर्दनाक हादसा
मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी के पढ़ुआ थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में मंगलवार शाम करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान 30 वर्षीय अंजली जायसवाल के रूप में हुई है, जो गांव निवासी मुकेश की पत्नी थी।
बताया जा रहा है कि अंजली रोज की तरह शाम करीब 5 बजे खाना बनाने के लिए नल से पानी भरने गई थीं। इसी दौरान, एक घरेलू केबल का कटा हुआ तार नल पर गिर गया, जिससे नल में करंट उतर आया।
परिजनों में मचा कोहराम
करंट लगते ही अंजली गिर पड़ी। शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे उन्होंने किसी तरह बिजली का तार हटाया और अंजली को संभालने का प्रयास किया, और आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया,परन्तु तब तक बहुता देर हो गई थी, डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में नल या पानी की मोटर में विद्युत करंट फैलने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में नल पर पानी भरते समय करंट लगने से महिला की मौत,परिवार में मचा कोहराम




