Lakhimpur Kheri News: नए साल पर चोरों का कहर, पड़रिया तुला चौकी क्षेत्र में चोरो ने की लाखों की चोरी, घर का सारा सामान बिखरा

नए साल के मौके पर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पड़रिया तुला चौकी क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

घर के ताले तोड़कर की चोरी

लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र में नए साल की पूर्व संध्या पर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। पड़रिया तुला चौकी क्षेत्र के ग्राम चौखड़ा में अज्ञात चोरों ने एक घर से करीब 2 लाख रुपये के जेवर और 8 हजार रुपये नकद चुरा लिए।बताया जा रहा है कि चोरों ने रात के समय घर के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद अलमारी, बक्से और अन्य सामान खंगालते हुए कीमती जेवरात, नकदी व घरेलू सामान चोरी कर लिया।

पीड़ित विश्राम पुत्र बाबू राम ने पुलिस को दी जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर 2025 की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंध लगाई, 1 जनवरी 2026 की सुबह करीब 6 बजे जब विश्राम सोकर उठे और घर के बाहर आए, तो उन्होंने एक खाली बैग पड़ा देखा। यह वही बैग था जिसमें उनके जेवर रखे थे।

सारा सामान बिखरा मिला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने रात के समय घर के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया।सुबह जब परिजन घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर होश उड़ गए। परिजनों ने जब घर की तलाशी ली गई तो पता चला कि बैग में रखे चांदी की ज्वेलरी, पायल, चांदी का कमर बिछुआ, सोने की माला और 8 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया, चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है।

चोरी के दौरान चोरों ने पूरे घर को खंगाल दिया, जिससे सारा सामान इधर-उधर बिखरा मिला।उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पड़रिया तुला चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।इस घटना की सूचना देते हुए पड़रिया तुला चौकी इंचार्ज दीपक तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिस घर में चोरी हुई, उसमें दरवाजे नहीं लगे थे और गहने व पैसे एक झोले में रखे होने की सूचना मिली है। पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा। नए साल के दिन हुई इस वारदात से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: घास काटने गए बुजुर्ग की जंगली जानवर के हमले में मौत, गन्ने के खेत में मिला अधखाया शव

Leave a Comment