Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में बाघ का हमला,गन्ने के खेत में षमजदूर पर झपटा, किसानों ने बचाई जान

लखीमपुर खीरी जिले में बाघों की बढ़ती आवाजाही के बीच एक बार फिर दहशत फैलाने वाली घटना सामने आई है।बता दे जनपद के मझगईं वन रेंज के बेला कलां क्षेत्र में शनिवार को खेत में काम कर रहे एक मजदूर पर अचानक बाघ ने हमला कर दिया। मजदूर चीख-पुकार करने लगा, जिससे आसपास मौजूद किसानों ने शोर मचाकर मजदूर को बचाया। घटना के बाद से इलाके में दहशत है।

किसानों की सतर्कता से मजदूर की बची जान

लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व के मझगईं वन रेंज के अंतर्गत आने वाले बेला कलां क्षेत्र में बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को गन्ना छीलने गए 60 वर्षीय मजदूर पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया।मजदूर की आवाज सुनकर पास में काम कर रहे किसान लाठी-डंडे और शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे।

किसानों की संख्या और शोरगुल देखकर बाघ खेत से निकलकर जंगल की ओर भाग गया। समय रहते किसानों के पहुंचने से मजदूर की जान बच गई, हालांकि वह काफी डर गया और हल्का घायल भी बताया जा रहा है।घायल मजदूर को गंभीर अवस्था में पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद इलाके में दहशत

किसानों ने घायल के परिजनों को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से घायल वाजिद अली को पलिया सीएचसी ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद से गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। किसान खेतों में अकेले जाने से डर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ अक्सर गन्ने के खेतों में छिपे रहते हैं, जिससे जान का खतरा बना रहता है।

घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और बाघ की निगरानी करने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी बड़ी घटना को रोका जा सके। और बाघ को जल्द से जल्द पकड़ कर आबादी वाले क्षेत्र से दूर भेजा जाए ताकि लोग सुरक्षित होकर खेतीबाड़ी कर सकें।

यह भी पढ़े 👉👉लखीमपुर खीरी में खनन पट्टा के खिलाफ आंदोलन तेज, नौवें दिन भी जारी रहा धरना महिलाओं की एंट्री, किसान समाज पार्टी ने दिया समर्थन

Leave a Comment