लखीमपुर खीरी। जिले में हो रही बारिश के चलते शहर से लेकर गांव की बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई है, 5 अगस्त 2025 की बारिश के दौरान कई जगह बिजली फॉल्ट और तारों पर पेड़ गिरने की वजह से 15 से 20 घंटे तक बिजली आपूर्ति स्थगित रही, इसका सबसे बुरा हाल ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला,कुछ क्षेत्रों में बिजली लगभग 15 घंटे तक ठप रही, जबकि ग्रामीण इलाकों में कुछ स्थानों पर यह समस्या 20 घंटे तक बनी रही।
लखीमपुर खीरी बिजली संकट और बारिश से प्रभावित मुख्य क्षेत्र
लखीमपुर खीरी शहर के राजापुर में बिजली संकट सोमवार रात से बना हुआ है,इसके साथ ही सुंदरपुरम, पटेल नगर, रामनगर, पंजाबी कॉलोनी, बरखेड़वा आदि मोहल्ले में सुबह से दोपहर तक बिजली आपूर्ति ठप रही, गढ़ी पावर हाउस क्षेत्र में सुबह से बिजली की आवाजाही लगी है, कलक्ट्रेट क्षेत्र में सुबह से पांच बार बिजली जा चुकी है, साथ ही नई बस्ती इलाके में भी यही दशा देखने को मिल रही है।
इसके साथ ही छाउछ इलाके में भी जमकर बिजली कटौती देखने को मिली, कलक्ट्रेट क्षेत्र में शाम के समय कई घंटे आपूर्ति ठप रही है। कहां पर क्या फॉल्ट रहा, अधिकारी कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है,इधर बिजली न आने से घरों में पानी का संकट बन रहा हैं, जिससे उपभोक्ता काफी परेशान नजर आ रहे हैं, खास बात यह है कि अधिकारी फोन उठाने की जरूरत तक नहीं समझते, जिससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं।
ममरी क्षेत्र दो दिनों से छाया है संकट
लखीमपुर खीरी में सोमवार रात से जारी तूफानी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। तेज आंधी और बारिश के चलते बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई,इसके साथ ही गोला-मोहम्मदी फीडर लाइन से जुड़े छितौनिया, कंजा, मूड़ा भाई, तुर्की खेड़ा, धिरावा, कैथोला, ऊंचा गांव, सहुआपुर, बेहड़ा मुल्तान, खोखाय, हेमपुर समेत कई समूचे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति तीन दिन से ठप है।
इससे गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है,रविवार के बाद से बिजली नहीं आई है,जेई नंदराम और लाइनमैन संगम कश्यप ने बताया कि बरसात में कई स्थानों के खंभे झुक गए हैं, उन्हें ठीक करने का काम चल रहा है,पेट्रोलिंग कराई जा रही है,लाइन दुरुस्त होने के बाद आपूर्ति पूरी तरह से चालू कर दी जाएगी।
तार पर गिरा पेड़, विद्युत आपूर्ति ठप
क्षेत्र के गांवों में 36 घंटे से बिजली की समस्या बनी हुई है, क्योंकि ब्लाॅक के सामने एक पेड़ तारों के ऊपर गिर गया, जिससे खंभा पूरी तरह से गिरने के कगार पर पहुंच गया है। एसडीओ मोहम्मदी शिवम मौर्य ने बताया कि बिजली आपूर्ति शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसके साथ ही कालाआम पावर हाउस की बिजली आपूर्ति सोमवार रात 12 बजे से पूरी तरह से बाधित हो गई, जो मंगलवार को पूरे दिन नहीं आई। क्षेत्र के सूरत सराय, मूडाधामू, पिपरा उद्यान, रुकनापुर, टीकर, कुसभरिया, टीकर पुरवा आदि बड़ी संख्या गांवों में आपूर्ति ठप रही,बिजली न आने से लोग काफी परेशान रहे।
यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: पसगवां में बिजली संकट गहराया, 24 घंटे से ठप है सुखबसा पॉवर हाउस से आपूर्ति