Lakhimpur Kheri News: ट्रक ने कांवड़ियों की ट्रॉली को मारी टक्कर, 17 घायल 8 की हालत गंभीर

लखीमपुर खीरी ज़िले के पसगवां क्षेत्र में, गोला‑गोकर्णनाथ से लौटते समय कांवड़ियों से भरी ट्राली पर पीछे से एक तेज़ ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में कुल 17 कांवड़िए घायल हुए, जिसमें से 8 को प्राथमिक उपचार के बाद शाहजहांपुर रेफर किया गया। बाक़ी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पसगवां में उपचार दिया गया

घायल कांवड़ियों की पहचान

घटना का कारण ट्राली को अचानक रोकना बताया जा रहा है, ट्राली अचानक ब्रेक लगने से रुकी थी, जिसके पहले ट्रक संकेत (indicator) दिए बिना पीछे से आ धमका,बिना इंडिकेटर दिए ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे ट्रॉली क्षतिग्रस्त हो गई और उस पर सवार 17 लोग घायल हो गए।ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची प्राथमिक उपचार के बाद 8 गंभीर घायलों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

घायलों की पहचान की गई तो उसमे से शामिल सुरजीत (20), संजय (30), सुमित (12), ममता (22), शोभित (19), विष्णु (26), अशोक (40), उर्मिला (55), राजू (16), नरवीर (19), विनीत (19), मिथुन (15), सुशील (22), अजय (9), बलवीर (17), ज्ञानेंद्र (21), नेमकुमार (19), मुन्नालाल (40),  जिन 8 को रेफर किया गया उनमें, सुमित, संजय, विनीत, मिथुन, शोभित, ज्ञानेंद्र, अशोक व राजू शामिल थे। उन्हें शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए।

राहत कार्य एवं प्रशासनिक पहल

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (उचौलिया थाना) 108 और 102 एम्बुलेंस त्वरित पहुँची, घायलों को ट्रॉली से निकालकर शीघ्र सीएचसी पसगवां में भर्ती कराया गया, प्राथमिक उपचार के बाद आवश्यकता अनुसार रेफर किया।

उचौलिया थाना पुलिस प्रशासन-मुख्यालय को घटना की सूचना मिली और स्थिति नियंत्रण में ली गयी। ट्रॉली और ट्रक को हटाकर हाईवे पर यातायात बहाल किया गया,ट्रक ड्राइवर घटना के बाद फरार हो गया, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़े 👉👉 Lakhimpur Kheri News: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी फेसबुक पोस्ट वायरल, दो युवक हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ

संगीता एक सीनियर कंटेंट राइटर हैं। उन्हें 5 साल का अनुभव है। वह टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन पैसा कमाने और लेटेस्ट न्यूज़ खबरों पर लेख लिखने पसंद हैं।

Leave a Comment