लखीमपुर खीरी के देहात (सदर) क्षेत्र में “फूगल फाउंडेशन ट्रस्ट” के नाम पर एक बड़ी धोखाधड़ी सामने आई है, जिसमें आरोपी सुनील राजपूत ने गांवों में फर्जी शिक्षा एवं स्वास्थ्य योजनाएं चलाकर गरीब लोगों को लूटा है।
एक नहीं कई ब्लॉकों को बनाया निशाना
यह धोखाधड़ी फ़ूलबेहड़, बेहज़म, बांकेगंज, मोहम्मदी सहित अन्य ब्लॉकों में की गई ,जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उन्हें धमकाया ।आरोपी ने सरदार पटेल अतिरिक्त शिक्षा कार्यक्रम के नाम पर गांवों में केंद्र खोले। इसके अलावा प्रत्येक बच्चे से करीब 78 रुपए तक की फीस की, और साथ ही अध्यापकों को तीन महीने तक कम वेतन देकर भविष्य में 10,500 रुपए मासिक वेतन का लालच दिया, इतना ही नहीं बल्कि वात्सल्य स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के नाम पर महिलाओं से भी 78 रुपए लिए गए।
उन्हें स्वास्थ्य कार्ड और सैनिटरी पैड देने का झूठा वादा किया गया। पीड़ित अतुल मिश्रा, मोहित गुप्ता समेत अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की, आरोपी सुनील राजपूत ने शिवालय डिवीजन के विमलेश पांडे पर ही अनुपस्थित आरोप लगाकर खुद को ठिकाना देने की कोशिश की है। मामला वर्तमान में न्यायालय में लंबित है और कोर्ट ने सुनाए आदेश आने तक किसी भी राशि की वसूली पर रोक लगा दी है।
पीड़ितों ने डीएम से की शिकायत
पीड़ितों ने जिलाधिकारी (DM) को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि ट्रस्ट और इसके संचालकों ने धोखाधड़ी और धमकी दोनों दी हैं।कोर्ट ने इस मामले में फिलहाल ट्रस्ट द्वारा धन की वसूली पर रोक भी लगा दी है।
यह भी पढ़े 👉👉 Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर-खीरी की अनुष्का को CA फाइनल में पांचवीं रैंक पर डीएम ने किया सम्मानित