लखीमपुर खीरी में दो युवकों के साथ रॉड, लाठी-डंडों से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने दोनों को घेरकर बुरी तरह पीटा और उनकी पगड़ी भी उतार दी।घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
दो युवकों पर हमला, जमकर मारपीट
लखीमपुर खीरी में दो सिख युवकों पर हमला किया गया, मिली जानकारी के अनुसार निघासन कोतवाली क्षेत्र के लुधौरी गांव में मनप्रीत सिंह और गुरविंदर सिंह को लोहे की रॉड, तार और लाठी-डंडों से पीटा गया। आरोप है कि हमलावरों ने उनकी पगड़ी भी उतार दी। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
पुलिस ने आठ नामजद और 8-10 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पीड़ितों के अनुसार, हमलावरों ने न सिर्फ उन्हें पीटा बल्कि पगड़ी उतारकर बेइज्जत करने की भी कोशिश की। पीड़ितों ने बताया कि हमला अचानक किया गया और आरोपी लगातार धमकियां देते रहे।
आठ नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
निघासन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुर फार्म मजरा लुधौरी निवासी मनप्रीत सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार, मनप्रीत सिंह अपने साथी गुरविंदर सिंह (निवासी महंगापुर, थाना सम्पूर्णानगर) के साथ ग्राम बिरजापुरवा में मान सिंह के घर सिख रस्म के तहत अखंड पाठ की पूजा संपन्न कर मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे।
पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने 8 लोगों को नामजद करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।आरोप है कि लुधौरी में निसार अहमद डॉक्टर के घर के पास अजय, विजय, अंकित, अखिलेश, अनुज, शिवम, सोनू, शुभम आरोपियों ने कथित तौर पर जातिसूचक गालियां देते हुए मनप्रीत सिंह और उनके साथी पर लोहे की रॉड, तार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
झगड़े के दौरान पगड़ी उतारकर दी गई धमकी
आरोप है की हमले के दौरान आरोपियों ने दोनों युवकों की पगड़ी उतार दी और उनके बाल पकड़कर खींचे, जिससे उनके धर्म और सम्मान को ठेस पहुंची। मारपीट में दोनों को गंभीर चोटें आईं। पीड़ितों को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पीड़ित मनप्रीत सिंह की तहरीर पर निघासन पुलिस ने आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 3(5), 115(2), 351(2), 352 और 302 के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।




