लखीमपुर-खीरी जिले में खाद वितरण व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानने और जांच के लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने शुक्रवार को तीन वितरण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एआरसीएस रजनीश प्रताप सिंह और विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
डीएम ने सबसे पहले ओयल क्षेत्र स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिकग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड पुरवा सावल का निरीक्षण किया। उन्होंने समिति सचिव को उर्वरक वितरण के जरूरी दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान लंबी कतारें, अव्यवस्था और किसानों की परेशानी सामने आई। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद डीलरों और अधिकारियों से सवाल-जवाब किए और व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।
पारदर्शिता के लिए टोकन सिस्टम लागू करने के निर्देश
खाद वितरण को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन ने टोकन सिस्टम लागू करने का आदेश दिया है। इसके अंतर्गत किसानों को पहले से टोकन देकर तय समय पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे भीड़ और अव्यवस्था से बचा जा सकेगा। इसके साथ ही कालाबाजारी रोकने, किसानों की पहचान सुनिश्चित करने, और नियमित निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इसके साथ ही एसपी संकल्प शर्मा ने खाद वितरण स्थलों पर तैनात पुलिस कर्मियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।लेखपालों को सभी अधिकृत विक्रय केंद्रों के समयपर खुलने और शासन द्वारा निर्धारित दरों पर खादवितरण सुनिश्चित करने को कहा गया।
डीएम के निर्देश पर एसडीएम का एक्शन मोड, खाद वितरण पर कसगई निगरानी
लखीमपुर-खीरी में जिलाधिकारी डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल (DM) द्वारा खाद वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और अनुशासन लाने के दिए गए निर्देशों के बाद, उपजिलाधिकारी (SDM) तुरंत एक्शन मोड में आ गए हैं। एसडीएम ने क्षेत्र के कई खाद वितरण केंद्रों का दौरा किया और वितरण प्रक्रिया की समीक्षा की।
उन्होंने डीलरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में किसानों को परेशान न होने दिया जाए।निरीक्षण के दौरान उर्वरक के स्टॉक, वितरण प्रक्रिया और अभिलेखों की बारीकी से समीक्षा की गई। इसके साथ ही प्रत्येक केंद्र पर लेखपालों की मौजूदगी सुनिश्चित कराई गई थी।
यह भी पढ़े 👉👉 Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर के युवकों ने की खुलेआम फायरिंग,मची अफरा-तफरी