लखीमपुर में डग्गामार वाहनों पर लगेगी लगाम: अफसर दो शिफ्टों में करेगे सख्त चेकिंग, शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। लखनऊ-सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर बड़ी संख्या में डग्गामार वाहनों का संचालन होने से रोजाना पांच लाख रुपये के राजस्व की क्षति हो रही है। ऐसा हम नहीं, बल्कि परिवहन निगम की रिपोर्ट बता रही है।

डग्गामार वाहनों पर लगाम कसने की तैयारी

लखीमपुर खीरी में डग्गामार (अवैध रूप से संचालित) वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने अब सख्त रुख अपनाया है। शासन ने निर्देश दिया है कि इन वाहनों की नियमित जांच की जाए और कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाए।24 घंटे की चेकिंग में 98 डग्गामार वाहनों की पुष्टि होने के बाद शासन ने गंभीरता दिखाते हुए दो टीमें गठित कर दी हैं।

टीमों में नामित अफसर दो शिफ्टों में सड़कों पर रहकर नियमित चेकिंग करेंगे जो सुबह और शाम की दो शिफ्टों में डग्गामार वाहनों की जांच करेंगी। यह चेकिंग अभियान रोजाना जारी रहेगा। इसका उद्देश्य राजस्व की चोरी रोकना और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करना है।और रोजाना इसकी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे

हर दिन की रिपोर्ट जाएगी शासन को

शासन ने यह भी निर्देश दिए हैं कि हर डिपो अपने क्षेत्र में ऐसे कम से कम दो मार्ग चिन्हित करें, जहां डग्गामार वाहन सबसे ज़्यादा चलते हैं। जैसे कि लखनऊ‑सीतापुर‑लखीमपुर मार्ग को प्रमुख रूप से चिन्हित किया गया है।एक सप्ताह पहले परिवहन निगम के प्रमुख सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निर्देश दिए थे कि प्रत्येक संभाग में दो ऐसे मार्ग चिह्नित करें।

जहां सर्वाधिक अवैध बसों का संचालन होता है। अफसरों ने जांच की तो लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर और लखनऊ-सीतापुर-लखीमपुर व अन्य मार्गों पर सबसे ज्यादा अवैध बसों का संचालन होता मिला। इसमें लखनऊ-सीतापुर-लखीमपुर मार्ग भी शामिल है। अवैध संचालन रोकने के लिए शासन ने गंभीरता दिखाते हुए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: एसएसबी जवानों का सराहनीय कदम, रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Leave a Comment