लखीमपुर खीरी में तेंदुआ की दहशत: घर के बाहर खेल रही 8 साल की बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया, खेत में मिला शव

लखीमपुर खीरी जिले में वन्यजीवों के हमले थम नहीं रहे। महेवागंज क्षेत्र के गांव खम्भार खेड़ा में मंगलवार शाम आठ साल की बच्ची को तेंदुआ दबोच ले गया। बच्ची का शव एक किमी दूर खेत में मिला।

घटना का विवरण

मिली जानकारी के अनुसार घटना लखीमपुर खीरी के महेवागंज में गांव खम्भार खेड़ा की बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि गांव निवासी गुड्डू खां की आठ वर्षीय पुत्री अनाया पर मंगलवार शाम तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए उसे गन्ने के खेत में दबोच ले गया। जिससे मासूम की मौत हो गई।

दक्षिण खीरी वन प्रभाग के वन रेंज शारदानगर क्षेत्र के गांव में अनाया करीब सात बजे घर के बाहर खेल रही थी। बताते हैं कि उसी वक्त गन्ने के खेत से निकले तेंदुए ने बच्ची पर झपट्टा मारा और उसे खेत में दबोच ले गया।

किमी दूर खेत में लहूलुहान मिली मासूम

बच्ची की चीख सुनकर परिवार के लोग लाठी-डंडे लेकर तेंदुए के पीछे भागते हुए गए। घर से करीब एक किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में लहूलुहान हालत में बच्ची मिली। परिजन चौकी पुलिस की मदद से बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बच्ची की मौत से घर में कोहराम मच गया। इलाके में तेंदुआ होने से ग्रामीणों में भी दहशत फैल गई हैरेंजर अभय कुमार मल्ल ने बताया कि बच्ची को घर से तेंदुआ उठा ले गया है। टीम बराबर कॉम्बिंग कर रही है। पिंजरा लगाकर उसे जल्द कैद किया जाएगा।

जांच, प्रशासनिक कार्रवाई और चुनौतियाँ

घटना की जानकारी मिलते ही मौके वन विभाग की टीम और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पिंजरों एवं निगरानी की व्यवस्था की गई, लेकिन अभी तक मामले में कोई सार्वजनिक पुष्टिजन्य बयान नहीं पाया गया।

इस तरह की घटनाओं में कांबिंग (खोज) और आसपास के इलाकों की जाँच, कैमरों एवं ट्रैप्स की तैनाती, साक्ष्यों का सविस्तर अध्ययन जैसे कदम आमतौर पर उठाए जाते हैं।घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय और असमंजस की स्थिति बनी हुई है, विशेषकर बच्चों की सुरक्षा को लेकर।

यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में निकली भव्य वाल्मीकि शोभायात्रा, महिला आयोग की सदस्य ने किया शुभारंभ

Leave a Comment