धनगढ़ी पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से एक नेपाली युवती और एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।
धनगढ़ी में दो अलग-अलग जगहों से हुई गिरफ्तारी
धनगढ़ी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से एक नेपाली युवक और एक युवती को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।
भरत संजाल के पास से मिला 110 मिलीग्राम ब्राउन शुगर
कैलाली जिले के डीएसपी कवींद्र बोहरा ने बताया कि पुलिस टीम ने धनगढ़ी उप-महानगरपालिका वार्ड नंबर 3 के भंसार कार्यालय के पास चेकिंग के दौरान भरत संजाल नाम के युवक को रोका। भरत, लमकीचूहा नगरपालिका का निवासी है और उसकी तलाशी के दौरान 110 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई।
विश्ना पाली के पास से बरामद हुआ 130 मिलीग्राम ब्राउन शुगर
पुलिस ने इसी इलाके से गोदावरी निवासी 22 वर्षीय विश्ना पाली नाम की युवती को भी पकड़ा। उसकी तलाशी में 130 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि वे ब्राउन शुगर भारत के बनगवां क्षेत्र से लेकर आए थे। पुलिस अब दोनों से गहराई से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।